नईदिल्ली (ए)। Truecaller Call Recordings and AI Powered Transcriptions: Truecaller ने भारत में अपना कॉल रिकॉर्डिंग और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) ट्रांसक्रिप्शन फीचर पेश कर दिया है. इस सर्विस को शुरुआत में जून 2023 में अमेरिका में पेश किया गया था और अब इसे भारत में पेश किया गया है. सबसे बड़ी बात कि यह फीचर इनकमिंग और आउटगोइंग कॉल को रिकॉर्ड करने और AI की मदद से उन्हें ट्रांसक्रिप्ट करने में पूरी तरह से सक्षम है. कॉल को ट्रांसक्रिप्ट करने वाला फीचर इससे पहले सैमसंग की S24 सीरीज में AI फीचर के साथ दिया गया है.
किन यूजर्स को मिलेगा ये कमाल का फीचर: इस फीचर का इस्तेमाल एंड्रॉइड और आईओएस दोनों यूजर्स ही कर पाएंगे. यह एक प्रीमियम फीचर होगा. यह केवल उन्हें ही मिलेगा जो इसके लिए पेमेंट करेंगे. यह यूजर्स को सीधे ऐप से ही कॉल रिकॉर्ड करने की अनुमति मिलेगी. ऐसे में आपको कॉल रिकॉर्ड करने के लिए किसी थर्ड पार्टी ऐप को डाउनलोड करने की जरूरत नहीं पड़ेगी.
कॉल होगी ट्रांसक्रिप्ट:
Truecaller के इस फीचर के तहत ट्रांसक्रिप्शन की भी सुविधा दी जाएगी. इससे कॉल खत्म होने के बाद उसे पूरा ट्रांसक्रिप्ट किया जा सकेगा. अगर आपको कॉल पर हुई कोई बात समझ नहीं आई है तो इस फीचर के जरिए आप पूरी कॉल को समझ जाएंगे. यह सैमसंग के फीचर जैसा है लेकिन सैमसंग AI का फीचर रियल टाइम में कॉल को ट्रांसक्रिप्ट करता है.
Truecaller AI कॉल रिकॉर्डिंग के लिए कितना देना होगा चार्ज:
जैसा कि हमने आपको बताया कि यह फीचर प्रीमियम है तो आपको इसका चार्ज देना होगा. कंपनी का प्रीमियम प्लान 75 रुपये प्रति महीने से शुरू होता है. वार्षिक प्लान की कीमत 529 रुपये है.
Truecaller AI फीचर का कैसे करें इस्तेमाल?
सबसे पहले iPhone की बात करते हैं. iPhone पर सबसे पहले आपको Truecaller ऐप डाउनलोड करनी होगी. जब भी आपके पास कॉल आए या कॉल रिकॉर्ड हो तो Record a Call पर टैप करें. यह सर्च टैब में मिल जाएगा. यह कॉल्स को एक साथ मर्ज कर देगा. फिर जैसे ही ट्रांसक्रिप्शन पूरा हो जाएगा तो आपको नोटिफिकेशन मिल जाएगी. सभी रिकॉर्डिंग आपकी डिवाइउस में ही स्टोर कर दी जाएंगी.
Android यूजर्स की बात करें तो इसमें आपको Truecaller डायलर में रिकॉर्ड बटन पर टैप करना होगा. सिंगल टैप में ही रिकॉर्डिंग ऑन या ऑफ की जा सकती है. दूसरे डायलर्स में आपको रिकॉर्ड बटन ऊपर ही दिख जाएगा. अभी यह फीचर इंग्लिश और हिंदी में उपलब्ध कराया गया है. जल्द ही इसे लोकल लैंग्वेजेज का भी सपोर्ट दिया जाएगा.