Home देश-दुनिया पहाड़ों पर तेज होगी बर्फबारी, मैदानी इलाकों में बारिश; आपके यहां कैसा रहेगा मौसम

पहाड़ों पर तेज होगी बर्फबारी, मैदानी इलाकों में बारिश; आपके यहां कैसा रहेगा मौसम

by admin

नईदिल्ली (ए)।   IMD Weather Forecast: पहाड़ों पर बर्फबारी और मैदानी इलाकों में बारिश का दौर जारी है। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अनुसार पिछले 24 घंटों में जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश के विभिन्न इलाकों में मध्यम बारिश और बर्फबारी हुई। पंजाब, हरियाणा और उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों को छोड़कर बाकी इलाकों में तापमान्य सामान्य रहा। देश के तटीय इलाकों में भी मध्यम बारिश हुई। सिक्किम और अरुणाचल प्रदेश के कुछ हिस्सों में ओले भी गिरे।

 

आईएमडी के अनुसार रविवार को पूर्वी मध्य प्रदेश और विदर्भ के साथ तेलंगाना और छत्तीसगढ़ में बिजली गरजने के साथ हल्की या मध्यम बारिश हो सकती है। मध्य प्रदेश में तेज हवाओं के साथ छिटपुट बारिश होने की संभावना जताई गई है। 26 और 27 फरवरी को मराठवाड़ में तेज हवाओं के साथ हल्की या मध्यम बारिश होने की संभावना है। इन्हीं दिनों में पूर्वी मध्य प्रदेश में और 26 फरवरी को छत्तीसगढ़ में अलग-अलग जगहों पर ओले गिरने की संभावना भी जताई गई है।

 

मध्य भारत में बारिश और ओले

मध्य भारत में 26 और 27 फरवरी को तेज बिजली गरजने के साथ हल्की से मध्यम बारिश और ओले गिरने की संभावना है। आईएमडी ने पश्चिमी हिमालय क्षेत्र में भी बारिश और बर्फबारी तेज होने का अनुमान जताया है। केरल में आज मौसम गर्म और आर्द्र रहने की संभावना जताई है। मध्य प्रदेश, ओडिशा और झारखंड जैसे राज्यों के लिए बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और आस-पास के इलाकों में रविवार की सुबह कोहरा देखने को नहीं मिला।

Share with your Friends

Related Posts