Home खेल IPL 2024 को लेकर आई बड़ी अपडेट, भारत में ही होगा टूर्नामेंट : बीसीसीआई जारी करेगी शेड्यूल

IPL 2024 को लेकर आई बड़ी अपडेट, भारत में ही होगा टूर्नामेंट : बीसीसीआई जारी करेगी शेड्यूल

by admin

नई दिल्ली (ए)। IPL 2024: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL)2024 को लेकर बड़ी अपडेट सामने आई है. आईपीएल के चेयरमैन अरुण सिंह धूमिल ने इसको लेकर जानकारी दी है कि इस बार होने वाला आईपीएल भारत में ही होगा. आईपीएल को लेकर यह सस्पेंस बना हुआ था कि लोकसभा चुनाव की वजह से आईपीएल भारत में होगा या फिर किसी दूसरे देश में. लेकिन चेयरमैन धूमिल ने इसको लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है.

चुनाव की घोषणा होते ही आईपीएल का होगा ऐलान

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इस वर्ष आईपीएल के 22 मार्च से शुरू होने की उम्मीद जताई जा रही है. हालांकि अभी भी मेजबान कौन होगा ये फाइनल नहीं हुआ है. आईपीएल के चेयरमैन ने कहा है कि टूर्नामेंट के 17वें संस्करण का पूरा कार्यक्रम लोकसभा चुनाव घोषित होने के तुरंत बाद कर दिया जाएगा.

बीसीसीआई जारी करेगी शेड्यूल

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आईपीएल के चेयरमैन अरुण सिंह धूमिल ने टूर्नामेंट के 17वें सीजन के आयोजना के भारत में होने का दावा किया है. उन्होंने कहा, ‘आईपीएल के 17वें सीजन का आयोजन भारत में ही होगा. बीसीसीआई इसको लेकर ऐलान करने वाली है. ऐसी उम्मीद है कि लोक सभा चुनाव की तारीखों का ऐलान होते ही आईपीएल के 17वें सीजन का शेड्यूल जारी कर दिया जाएगा.

26 मई को हो सकता है आईपीएल का फाइनल

वहीं मीडिया रिपोर्ट्स की ही बात करें तो आईपीएल के 17वें सीजन का फाइनल मुकाबला 26 मई को खेला जा सकता है. क्योंकि 2 जून से ही टी20 विश्व कप की शुरुआत हो रही है. हालांकि भारत का पहला मुकाबला 5 जून को है. इसलिए बीसीसीआई खिलाड़ियों को तैयारी के लिए कम से कम 8 से 10 दिन का समय दे सकती है. अभी इस खबर की पुष्टि होनी बाकी है.

साल 2009, 14 में यूएई में हुआ था आईपीएल

आईपीएल के 17वें सीजन को विदेश में शिफ्ट होने के कयास इस वजह से लगाए जा रहे थे क्योंकि उसी समय में लोक सभा चुनाव होने हैं. चूंकि इसके पहले लोकसभा चुनाव को देखते हुए साल 2009 और 2014 में आईपीएल के कुछ मैच को यूएई में शिफ्ट कर दिया गया था.

Share with your Friends

Related Posts