नई दिल्ली (ए)। अयोध्या में श्रीरामलला बरसों टेंट में रहे. फिर उन्हें कांच और लकड़ी से बने अस्थाई मंदिर में शिफ्ट किया गया. अब लंबे इंतजार के बाद प्रभु श्रीराम अपनी भव्यता और दिव्यता के साथ मंदिर (Ayodhya Ram Mandir) में विराजमान होने जा रहे हैं. 22 जनवरी को मंदिर का उद्घाटन और श्रीरामलला की प्राण प्रतिष्ठा (Ram Mandir Consecration) का अनुष्ठान है. टीवी के प्रभु श्रीराम यानी अरुण गोविल (Arun Govil) ने इसपर खुशी जताई है. उन्होंने कहा कि अयोध्या का राम मंदिर एक तरह से राष्ट्र मंदिर है. इस मंदिर से हर किसी को प्रेरणा मिलेगी. गोविल ने कहा, “राम का मंदिर तो अयोध्या में बनना ही था. आज पूरा देश पूरा विश्व राममय हो गया है. हर तरफ राम का यूफोरिया है. राम मंदिर बनाने की सरकार की पहल बहुत अच्छी है.” बता दें कि कोई भावना जब सभी पर प्रबल तरीके से हावी हो जाती है, तो उसे ‘यूफोरिया’ कहते हैं. टीवी के प्रभु श्रीराम (अरुण गोविल), माता सीता (दीपिका चिखलिया) और लक्ष्मण (सुनील लहरी) को राम मंदिर के उद्घाटन और रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का न्योता मिला है. तीनों इन दिनों अयोध्या में हैं. टीवी के ‘श्रीराम’ यानी अरुण गोविल NDTV को दिए खास इंटरव्यू में राम मंदिर पर अपने विचार रखें. गोविल ने कहा, “जहां तक आध्यात्मिकता की बात है, तो अयोध्या की कोई सीमा नहीं है. राम मंदिर एक तरह से राष्ट्र मंदिर है. इससे हर किसी को प्रेरणा मिलेगी. अयोध्या जाने के बाद आप खुद ही आध्यात्म की दुनिया में पहुंच जाते हैं. राम मंदिर जो हम सभी को प्रेरणा देगा, यही पहले और बाद की अयोध्या के बीच फर्क है.”
सबको मिलेगी प्रेरणा” – राम मंदिर पर क्या बोले रामायण के ‘राम’ अरुण गोविल
68