Home खेल IPL 2024 के प्रदर्शन पर होगा टी20 वर्ल्ड कप के लिए सेलेक्शन? हेड कोच द्रविड़ ने दिया बड़ा बयान

IPL 2024 के प्रदर्शन पर होगा टी20 वर्ल्ड कप के लिए सेलेक्शन? हेड कोच द्रविड़ ने दिया बड़ा बयान

by admin

नई दिल्ली (ए)। T20 World Cup 2024: आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप की शुरुआत 1 जून से होगी। इस टूर्नामेंट से पहले टीम इंडिया के पास सिर्फ 3 टी20 मैच ही बचे हैं। भारतीय टीम 11 जनवरी से अभगानिस्तान के खिलाफ 3 मैचों की टी20 सीरीज खेलेगी। इसके बाद भारतीय टीम को एक टेस्ट सीरीज खेलनी है और फिर आईपीएल का आयोजन होगा। ऐसे में भारतीय हेड कोच राहुल द्रविड़ का कहना है कि टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम सेलेक्शन के लिए मैनेजमेंट को आईपीएल 2024 पर भी थोड़ा निर्भर रहना होगा।

PL के प्रदर्शन पर होगा टी20 वर्ल्ड कप के लिए सेलेक्शन?

हेड कोच राहुल द्रविड़ ने स्वीकार किया कि भारतीय खिलाड़ियों को टी20 वर्ल्ड कप से पहले एक समूह के रूप में खेलने के ज्यादा मौके नहीं मिलेंगे और उन्होंने कहा कि जून में होने वाले इस टूर्नामेंट से पहले उन्हें मानसिक रूप से लचीला बने रहने की जरूरत है। द्रविड़ ने आगे कहा कि टीम सेलेक्शन के लिए मैनेजमेंट को आईपीएल 2024 पर भी थोड़ा निर्भर रहना होगा।

हेड कोच द्रविड़ ने दिया बड़ा बयान

द्रविड़ ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि पिछले टी20 वर्ल्ड कप 2022 के बाद हमने वनडे वर्ल्ड कप को प्राथमिकता दी लेकिन उसके बाद हमारे पास उतने अधिक टी20 मैच नहीं हैं। उन्होंने कहा कि यह टी20 वर्ल्ड कप इस मायने में थोड़ा अलग है कि इसकी तैयारी के लिए बहुत अधिक समय नहीं है। हमें उपलब्ध क्रिकेट पर और थोड़ा-बहुत आईपीएल पर भी निर्भर रहना होगा।

इन खिलाड़ियों को टी20 सीरीज से दिया गया आराम

कुछ प्रमुख खिलाड़ी जैसे तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा अफगानिस्तान के खिलाफ तीन मैच की टी20 सीरीज नहीं खेलेंगे। द्रविड़ ने कहा कि जितनी क्रिकेट खेली जा रही है उसे देखते हुए खिलाड़ियों को आराम देना भी जरूरी है। उन्होंने कहा कि सभी खिलाड़ियों के लिए हर समय खेलना असंभव है, खासकर उन खिलाड़ियों के लिए जो तीनों फॉर्मेट खेल रहे हैं। हमें जो महत्वपूर्ण है उसे प्राथमिकता देनी होगी। द्रविड़ ने कहा कि इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट मैच की घरेलू सीरीज को ध्यान में रखते हुए बुमराह, सिराज और जडेजा इस सीरीज में नहीं खेल रहे।

Share with your Friends

Related Posts