Home देश-दुनिया मणिपुर में कांग्रेस की ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ को मिली सशर्त अनुमति, जानें बड़ी बात

मणिपुर में कांग्रेस की ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ को मिली सशर्त अनुमति, जानें बड़ी बात

by admin

नई दिल्ली (ए)। पूर्वोत्तर राज्य मणिपुर (Manipur) से शुरू होने वाली कांग्रेस की ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ को लेकर सियासी जंग छिड़ गई है. पहले राज्य सरकार ने इस यात्रा को लेकर मंजूरी नहीं दी थी लेकिन अब कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के नेतृत्व में होने वाली इस यात्रा को मंजूरी दे दी गई है. मणिपुर की सत्ताधारी सरकार ने कुछ शर्तों के साथ कांग्रेस (Congress) की इस यात्रा को मंजूरी दे दी है.सशर्त यात्रा की अनुमति

दरअसल, गृह विभाग ने पत्र जारी कर इंफाल जिले के डीएम को लिखा कि कुछ शर्तों के साथ इस यात्रा को इजाजत दी जाए. इसी के साथ अब कांग्रेस 14 जनवरी से मणिपुर के ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ की शुरुआत करेगी. इससे पहले मणिपुर में हुई हिंसा को देखते हुए कांग्रेस की इस यात्रा को निकालने की अनुमति नहीं दी गई थी. इसके बाद कांग्रेस ने मुद्दा उठाते हुए मणिपुर के गृह विभाग को पत्र लिखा जिसके बाद जिलाधिकारी ने सशर्त इस यात्रा को निकालने की अनुमति दे दी.दिए गए हैं निर्देश

प्रशासन की तरफ से जारी आदेश में कहा गया है कि कांग्रेस की ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ के दौरान सार्वजनिक सभाओं के समय कांग्रेस पार्टी और इसमें शामिल लोगों को कानून व्यवस्था बरकरार रखनी होगी. जिला प्रशासन ने कहा, किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए 14 जनवरी, 2024 को सीमित संख्या में प्रतिभागियों को अनुमति दी गई है. प्रतिभागियों की संख्या और नाम पहले ही उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया है.

 

6700 किलोमीटर की दूरी तय करेगी यात्रा

गौरतलब है कि कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने बताया था कि 14 जनवरी को ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ की शुरुआत होने वाली है. वायनाड से सांसद और कांग्रेस नेता राहुल गांधी इस यात्रा का नेतृत्व करेंगे. इस यात्रा की शुरुआत इंफाल से होने वाली है और ये देश के 15 राज्यों से होकर गुजरेगी. ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ देश के 110 जिलों की कुल 100 लोकसभा सीटों और 337 विधानसभा सीटों को कवर करेगी. कुल मिलाकर यात्रा 6700 किलोमीटर की दूरी तय करेगी.

Share with your Friends

Related Posts