जांजगीर। अयोध्या राम मंदिर जन्मभूमि से आए पूजित अक्षत कलश यात्रा सनातन धर्म रक्षा सेवा समिति के द्वारा कीर्तन मण्डली के साथ ग्राम पूटपुरा में 351 अक्षत कलश के साथ भगवान राम लक्ष्मण की झांकी निकाली गई यात्रा उप सरपंच अरुण राठौर के घर से मुख्य मार्ग से होते हुए पूजित अक्षत कलश को बंगला गुड्डी स्थित श्री सिद्ध पीलेश्वर बाबा मंदिर में स्थापित की गई जहां उनकी नित्य पूजा और आरती होगी यात्रा का हर घर में भक्तों द्वारा आरती उतार पूजा कर अर्चना किया गया यात्रा में भक्तों की जबरदस्त भीड़ उमड़ी भक्तों ने यात्रा में जय जय श्री राम के नारे लगाकर पूरा क्षेत्र को गुंजायमान कर दिया यात्रा में प्रमुख रूप से जवाहर तिवारी सरपंच दशरथ लाल डहारे साकेत तिवारी सरपंच अरुण राठौर संजय तिवारी दीपक तिवारी राधेश्याम शास्त्री गंगाराम ढीमर प्रेमचंद तिवारी अजय राठौर मोहर साय यादव भरत राठौर खीख राम यादव सोनू तिवारी चुन्नीलाल राठौर गुरु दत्त गोस्वामी नंदकिशोर राठौर अमर यादव प्रमोद राठौर टीकाराम राठौरअजय तिवारी रामकुमार दिनकर राजकुमार दिनकर विजय राठौर राहुल यादव अईत राम राजकुमार राठौर भुवनेश्वर राठौर देवा यादव कृष्णा यादव अशोक राठौर राजू बड़े अंशु गोस्वामी कृशानू तिवारी रामकिशोर यादव सुखराम बरेठ बसंत यादव लखन बरेठ राकेश यादव किशोर राठौर सहित गांव की माता एवं बहनों और बड़ी संख्या में नागरिक उपस्थित थे।
57