नई दिल्ली (ए)। Lok Sabha Elections 2024: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) को I.N.D.I.A गठबंधन का संयोजक बनाए जाने के सवाल पर लोक जनशक्ति पार्टी के सांसद चिराग पासवान (Chirag Paswan) ने तंज कसा है. चिराग ने कहा कि जिससे बिहार नहीं संभाल रहा वो संगठन क्या संभालेंगे, यही कारण है कि गठबंधन के दूसरे नेता भी बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को संयोजक की जिम्मेदारी देने से कतरा रहे हैं. पटना पहुंचे चिराग पासवान ने दावा किया कि जल्द ही जदयू (JDU) में बड़ी टूट होगी. उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में ये दिखाई देने लगेगा.
बिहार में बढ़ रहा अपराध
पश्चिम बंगाल में ईडी अधिकारियों पर हुए हमले की निंदा करते हुए चिराग पासवान ने कहा पश्चिम बंगाल सरकार के संरक्षण में सुनियोजित तरीके से ईडी के अधिकारियों पर हमला किया गया है, जो सरासर गलत है. उन्होंने नीतीश सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि बिहार में अपराध लगातार बढ़ रहा है और मुख्यमंत्री को संयोजक बनने की चिंता है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बिहार के गृहमंत्री भी हैं, ऐसे में अपराध का बढ़ना चिंता की बात है.
NDA में चिता की बात नहीं
चिराग पासवान ने I.N.D.I.A गठबंधन में सीट शेयरिंग के मुद्दे पर चल रहे विवाद पर निशाना चाहते हुए कहा कि इतने दिन बीत चुके हैं लेकिन इन लोगों के बीच अभी तक सामंजस्य नहीं हो पाया है और मुझे नहीं लगता है कि ये लोग मिलकर चुनाव लड़ पाएंगे. चिराग ने कहा कि एनडीए में सीटों का तालमेल कोई चिंता की बात नहीं है. जल्द सभी मामलों पर हमारी एक दूसरे दलों से बात होगी.