नईदिल्ली (ए)। टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज शिखर धवन के बेटे का आज जन्मदिन है। बीते कुछ समय से उनकी निजी जिंदगी में कुछ भी सही नहीं चल रहा है। शिखर का उनकी पत्नी आयशा से तलाक हो चुका है। धवन का बेटा जोरावर ऑस्ट्रेलिया में अपनी मां के साथ रहता है। कोर्ट ने बेटे की कस्टडी पर कोई भी फैसला नहीं दिया था, लेकिन साथ ही कहा था कि धवन भारत और ऑस्ट्रेलिया में बेटे से मिल सकते हैं और उससे वीडियो कॉल पर बात कर सकते हैं। लेकिन अब ऐसा होता नहीं दिख रहा है। धवन ने बेटे जोरावर के जन्मदिन पर अपने दिल का दर्द लोगों से साझा किया है।
पोस्ट शेयर कर भावुक हुए शिखर धवन
शिखर धवन ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर पोस्ट करते हुए लिखा कि तुम्हें आखिरी बार देखे हुए एक साल हो चुका है। बीते 3 महीने से मुझे हर जगह से ब्लॉक कर दिया गया है। इसलिए मेरे बेटे तुम्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं देने के लिए वहीं पुरानी तस्वीर पोस्ट कर रहा हूं। भले ही मैं आपसे सीधे तौर पर नहीं जुड़ पाता, फिर भी मैं टेलीपैथी के जरिए आपसे जुड़ता हूं। मुझे तुम पर बहुत गर्व है। मैं जानता हूं कि तुम बहुत अच्छा कर रहे हो और अच्छे से बढ़ रहे हो। पापा हमेशा तुम्हें याद करते हैं और तुमसे प्यार करते हैं। वह हमेशा पॉजिटिव रहते हैं, मुस्कुराते हुए उस समय का इंतजार करते हैं जब हम ईश्वर की कृपा से दोबारा मिलेंगे। शरारती बनो लेकिन विनाशक नहीं, विनम्र, दयालु, धैर्यवान और मजबूत बनो।
2012 में ऑस्ट्रेलिया की आयशा से हुई थी शादी
शिखर धवन ने साल 2012 में अपने से 10 साल बड़ी आयशा मुखर्जी से शादी की थी। आयशा ऑस्ट्रेलिया की नागरिक हैं और पहले से ही तलाकशुदा थीं। उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई बिजनेसमैन से शादी की थी। पहली शादी से उनकी दो बेटियां आलिया और रिया हैं। धवन के घरवाले उनकी शादी के खिलाफ थे, लेकिन बाद में वो भी तैयार हो गए।
भारतीय टीम से दूर हैं धवन
शिखर धवन ने भारत के लिए आखिरी मैच साल 2022 में खेला था। तब से ही वह टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं। उन्होंने टीम इंडिया के लिए तीनों फॉर्मेट में क्रिकेट खेला है। धवन ने भारत के लिए 34 टेस्ट, 167 वनडे और 68 टी20 मैच खेले हैं। तीनों फॉर्मेट में उनके नाम कुल 24 शतक दर्ज हैं।