Home छत्तीसगढ़ दुर्ग सुभाषनगर में श्रीमद् देवी भागवत ज्ञान यज्ञ सप्ताह आज से

दुर्ग सुभाषनगर में श्रीमद् देवी भागवत ज्ञान यज्ञ सप्ताह आज से

by admin

दुर्ग। मितान दुर्गोत्सव समिति के संयुक्त तत्वावधान में मितान चौक सुभाष नगर दुर्ग में श्रीमद् देवी भागवत ज्ञान यज्ञ सप्ताह का भव्य शुभारंभ 23 दिसंबर से प्रारभ हो रहा है जिसका समापन 31 दिसंबर को पुर्णाहुति, विल्बपत्र वर्षा, गायत्री सहस्त्रनाम, सहस्त्रधारा के साथ होगा। समिति के अध्यक्ष श्रीमती बिन्दु भुवाल ने बताया कि यज्ञ सप्ताह के दौरान 23 दिसंबर को कलश यात्रा, वेदी पूजन, षरध्यायी कथा, हयग्रीव अवतार की कथा, मधु कैटव वध, 24 दिसंबर को देवी लोक का वर्णन, सत्यव्रत कथा, सुदर्शन कथा, 25 दिसंबर को संक्षिपत कृष्ण कथा, नर नारायण कथा, 26 दिसंबर को महिषासुर  वध, 27 दिसंबर को चण्डमुण्ड, रक्तबीज वध, शुंभ निशुम्भ वध 28 को हरिशचंद्र की कथा, देवी पूजा के प्रकारों का वर्णन, 29 को गोलोक की कथा, पार्वती विवाह, 30 को विविध देवी, अवतार भस्म, रुद्राक्ष महिमा कथा विश्राम, चदोत्तरी वहीं 31 दिसंबर को  ुर्णाहुति, विल्बपत्र वर्षा, गायत्री सहस्त्रनाम, सहस्त्रधारा के साथ समापन होगा। समिति के अध्यक्ष ने भक्तों से अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होने की अपील की है।

Share with your Friends

Related Posts