Home देश-दुनिया बद्री-केदार धाम में निर्माण पर एक्शन, ठेकेदारों तथा फर्मों के बिल के भुगतान पर रोक

बद्री-केदार धाम में निर्माण पर एक्शन, ठेकेदारों तथा फर्मों के बिल के भुगतान पर रोक

by admin

देहरादून (ए)। बद्रीनाथ केदारनाथ धाम में निर्माण-अनुरक्षण कार्यों और विश्राम गृहों में सामान आपूर्ति की गुणवत्ता की जांच के लिए बनी उप समिति ने अपनी रिपोर्ट श्री बद्रीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति (बीकेटीसी) के अध्यक्ष अजेंद्र अजय को सौंप दी है। बीकेटीसी अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने जांच रिपोर्ट का संज्ञान लेकर आपूर्तिकर्ताओं तथा निर्माण एवं अनुरक्षण कार्य से जुड़े संबंधित ठेकेदारों से दो सप्ताह के अंदर मानकों के अनुरूप पुनः कार्य संपादित करने के निर्देश दिये है।

संबंधित ठेकेदारों तथा फर्मों के बिल भुगतान को तत्काल प्रभाव से रोक दिया है। दरअसल, सामान की सप्लाई और निर्माण अनुरक्षण कार्यों में बार-बार शिकायतें आ रही थी। जिस पर बीकेटीसी अध्यक्ष अजेंद्र अजय के निर्देश पर सितंबर 2023 में बीकेटीसी उपाध्यक्ष किशोर पंवार की अध्यक्षता में तीन सदस्यीय जांच उप समिति का गठन किया गया।

सभी निर्माण कार्यों तथा आपूर्ति सामान की गुणवत्ता की जांच के बाद इसी माह जांच रिपोर्ट सौंपी गयी। जिसके बाद संबंधित ठेकेदारों तथा फर्मों के बिल भुगतान को तत्काल प्रभाव से रोक दिया है।

इस संबंध में मुख्य कार्याधिकारी योगेंद्र सिंह ने मंदिर समिति अधिशासी अभियंता तथा लेखा विभाग को आदेश जारी किये हैं। साथ ही मानकों के अनुरूप कार्य किये जाने संबंधी प्रमाण पत्र उपलब्ध कराने एवं भविष्य में भी मानकों के अनुरूप कार्य की अपेक्षा की गयी है।

Share with your Friends

Related Posts