Home देश-दुनिया रेल मंत्रालय ने टाटा-अमृतसर-टाटा जलियांवालाबाग एक्सप्रेस की बहाली का निर्णय लिया

रेल मंत्रालय ने टाटा-अमृतसर-टाटा जलियांवालाबाग एक्सप्रेस की बहाली का निर्णय लिया

by admin

नईदिल्ली (ए)। रेल मंत्रालय ने शुक्रवार को कहा कि ट्रेन संख्या  18103/18104 टाटा-अमृतसर-टाटा जलियांवालाबाग एक्सप्रेस, जिसे पहले 4 दिसम्बर से 1 मार्च.2024 तक रद्द करने की सूचना दी गई थी,को बहाल करने का निर्णय लिया है। सूत्रों के मुताबिक ट्रेन संख्या 18103 टाटा-अमृतसर-टाटा जलियांवालाबाग एक्सप्रेस 18 दिसम्बर 2023 से बहाल की जाएगी जबकि ट्रेन संख्या 18104 टाटा-अमृतसर जलियांवालाबाग एक्सप्रेस 20 दिसंबर 2023 से बहाल की जाएगी।

Share with your Friends

Related Posts