मेष राशि (Aries)-
चन्द्रमा छठें हाउस में रहेंगे जिससे पुरानी बिमारी से छुटकारा मिलेगा. बिजनेस में विवेकपूर्ण तरीके से धन इनवेस्ट करें तो आपके लिए बेहतर रहेगा फालतु के समान में इनवेस्ट न करें. बिजनेसमैन निवेश करने से पहले फैमिली से विचार-विमर्श अवश्य कर लेवें. पराक्रम और सौभाग्य योग के बनने से ऑफिस में सभी आपकी बात का समर्थन करेंगे और सहमत भी होंगे.
फैमिली के साथ किसी दूर के रिलेटिव से मिलने जा सकते है. शादीशुदा जीवन में किसी बात को कहने में जल्दबाजी न करें. डिफेंस की तैयारी कर रहे स्टूडेंट्स को सफल होने के लिए अपने सोए हुए उत्साह को जगाना होगा. सामाजिक और राजनीतिक स्तर पर पोलिटिकल गहमा-गहमी को देखते हुए भी आप अपने कार्य आसानी से करवा लेंगे.
वृषभ राशि (Taurus)
चन्द्रमा 5वें हाउस में रहेंगे जिससे संतान से सुख मिलेगी. पार्टनरशिप बिजनेस में प्लानिंग बना सकते है. ज़रूरी कागज़ों को ध्यान पूर्वक अवश्य पढ़ लें. पराक्रम और सौभाग्य योग के बनने से वर्कस्पेस पर आप नहीं आपका काम बोलेगा. सामाजिक और राजनीतिक स्तर पर प्रोफेशनल और पर्सनल लाइफ को अलग-अलग रखें. जिससे आपकी परेशानियां कम होगी.
बदलते मौसम को ध्यान में रखते हुए स्पॉट्स पर्सन को अपनी लाइफ स्टाइल में परिर्वतन लाना होगा. जीवनसाथी के साथ किसी खूबसूरत स्थान पर घुमने जा सकते है. छात्रों को पढ़ाई के लिए अपने प्रयासों में कमी नहीं रखनी चाहिए. कोशिश करते रहना चाहिए. “करत-करत अभ्यास जड़मत होत सुजात . * फैमिली में जरूरत के समय किसी रिलेटिव का समर्थन आपके लिए मददगार रहेगा .
मिथुन राशि (Gemini)-
चन्द्रमा तीसरी हाउस में रहेंगे जिससे दोस्त से मदद मिलेगी. बिजनेस के साथ-साथ आप किसी और बिजनेस की प्लानिंग बना सकते है. कार्यस्थल पर आप अपने कार्य पर ध्यान दें. क्योंकि बॉस की नज़र आप पर है. वो कभी भी आपसे आपके कार्य का अपडेट ले सकते है. सामाजिक और राजनीतिक स्तर पर कठिन परिस्थितियों में अपने शब्दों पर कन्ट्रोल रखकर आप अपने कार्यों को करवाने में सफल होंगे.
“मीठी बोली है औषधि, बोलिए मीठे बोल, तन मन से कष्ट का होगा डब्बा गोल, समय निकालकर आम अंगूर से पूछिए नीम या करेला क्या जाने इसका मोल. आर्थिक स्थिति बेहतर होने से आप अन्य जरूरतमंद की मदद भी करेंगे. किसी प्रॉपर्टी को खरीदने के लिए फैमिली का सर्पोट मिलेगा. ऑफिशल ट्रेवल की प्लानिंग बन सकती है. कॉमर्स छात्रों को टैक्स रिलेटेड कुछ जानकारियां टिचर से मिलेगी.
कर्क राशि (Cancer)
चन्द्रमा चौथें हाउस में रहेंगे जिससे माँ की अच्छी सेहत के लिए माँ दुर्गा को याद करे. बिजनेस में धन संबंधी समस्याओं का सामना करना पड़ेगा. बिजनेसमैन पर विरोधी भारी पड़ेंगे, वो उनके कार्यों में बाधाएं उत्पन्न करेंगे. ग्रहणदोष के बनने से वर्कप्लेस पर बॉस के खास के विरूद्ध जाना आपके लिए भारी पड़ सकता है. जीवनसाथी का मूड किसी बात को लेकर थोड़ा खराब हो सकता है.
फैमिली में बड़ों के डिसिजन को माने वो जो सबकी भलाई चाहते है. नयी पीड़ी किसी गलत संगत में पड़ सकते है. चुनावों के परिणाम को देखते हुए पॉलिटिशियन की स्थिति गड़बड़ा सकती है. छात्रों का सोशल मीडिया की तरफ झुकाव उन्हें अपनी स्टडी से दूर ले जाएगा. ट्रेवलिंग मे हुई थकान को लेकर आपको कोई अन्य काम नहीं दिखेगा.
सिंह राशि (Leo)-
चन्द्रमा दूसरे हाउस में रहेंगे जिससे सत्कर्म व पुण्यकर्म का लाभ मिलेगा. बिजनेस नई टेक्नोलॉजी के लिए के लिए यात्रा हो सकती है. बिजनेसमैन को पार्टनर से कुछ अच्छी खबर सुनने को मिल सकती है. पराक्रम और सौभाग्य योग के बनने से वर्कप्लेस पर आपकी एक्यूरेसी और करेक्ट आंसर सभी को आपका कायल बना देगा. एम्प्लॉइड पर्सन को ऑफिस में किसी गुप्त बात का पता चल सकता है,
जो उनके लिए आने वाले दिनों में किसी षड़यंत्र की रूपरेखा दे सकती है. नई जनरेशन को अपनी उठक-बैठक पर ध्यान देना होगा. सामाजिक और राजनीतिक स्तर पर समय पर कार्य करने की आदत आपको चर्चा में रखेगी. अच्छी खबर मिलने से स्टूडेंट्स के लिए दिन पॉजिटिव रहेगा. फैमिली के साथ ज्यादा से ज्यादा दान-पूर्ण्य में समय बिताएंगे. स्पॉट्स पर्सन को मांसपेशियों के खिचाव से आराम मिलेगा.
कन्या राशि (Virgo)
चन्द्रमा आपकी राशि में रहेंगे जिससे मन रहेगा शांत व खुशनुमा. बिजनेस में स्थिति धीरे-धीरे सुधार में आएगी, जिससे पुरानी भरपाई करने में वो सफल होंगे. बिजनेसमैन के कुछ कार्यों से उनके विरोधी भी उनके कार्य के कायल हो जाएंगे. पराक्रम और सौभाग्य योग के बनने से आपको अन्य जगह से जॉब के ऑफर मिल सकते है. एम्प्लॉइड पर्सन को वर्कस्पेस पर सभी का साथ मिलेगा.
सामाजिक और राजनीतिक स्तर पर कार्य में आ रहे अवरोधक दूर होंगे. स्टूडेंट्स और आर्टिस्ट अपने – अपने फिल्ड में कुछ नया करने के प्रयास में जुटे रहेंगे. शादीशुदा जीवन में कुछ क्षण आपके लिए यादगार हो सकते है. फैमिली में किसी से फालतु की बहस करके आप अपना ही मान-सम्मान घटाएंगे. स्पोर्ट्स पर्सन सप्लीमेंट्री, डाइट कोच की देखरेख में ही लेवें .
तुला राशि (Libra)
चन्द्रमा 12वें हाउस में रहेंगे जिससे कानूनी में मामले उलझेगे. ग्रहण दोष के बनने से बिजनेस में एम्प्लोयी के अन्य जगह जॉब करने से आपको कुछ परेशानियों का सामना करना पड़ेगा. कार्यस्थल पर लालच में आना आपके लिए नुकसानदायक हो सकता है. “जब इंसान के अंदर लालच का जन्म होता है तो वह उसके सुख और संतुष्टि को खत्म कर देता है.
सोशल लेवल पर किसी कार्य को लेकर आप बाहरी प्रेसर बनाया जा सकता है. जीवनसाथी की रोमांटिक भावनाओं को समझ नहीं पाएंगे. प्रॉपर्टी से जुड़े किसी मामले में आप किसी बाहरी पर्सन पर भरोसा न करें. कॉम्पिटिटिव छात्रों ऑनलाइन पढ़ाई में एक ही टॉपिक के अलग-अलग विडियों होने के कारण कन्फ्यूजन में रहेंगे. नई जनरेशन का दिन मौज-मस्ती में निकलेगा. आंखों से संबंधित परेशानी हो सकती हैं इसलिए समय रहते डॉ. की सलाह जरूर लें.
वृश्चिक राशि (Scorpio)
चन्द्रमा 11वें हाउस में रहेंगे जिससे प्रोफिट को बढाने का प्रयास करें. पराक्रम और सौभाग्य योग के बनने से बिजनेस में आ रही आर्थिक प्रॉब्लम दूर होने से बिजनेस की ग्रॉथ में इजाफा होगा. बिजनेसमैन को विदेश में बैठे किसी जानकार से बड़ा ऑडर मिल सकता है. बेरोज़गार लोगों को पार्ट टाइम जॉब मिल सकता है. वर्कस्पेस पर आपके कार्य से ही आपकी पहचान बनेगी.
फैमिली लाइफ में कुछ नेगेटिव चेंजेज आपके लिए परेशानी का कारण बन सकती है. छात्रों को स्टडी में कोई मार्गदर्शक मदद करेगा. जीवनसाथी की फीलिंग्स को समझने से आपकी बॉडिंग बेहतर होगी. स्पोर्ट्स पर्सन को जॉइंट और मस्कुलर पेन से कुछ हद तक राहत महसूस होगी. प्रॉपर प्लानिंग न होने के कारण आपको ट्रेवलिंग में कुछ मुश्किलों का सामना करना पड़ेगा. “मुश्किलों में आना पार्ट ऑफ़ लाइफ है, और उनमें से हंसकर बाहर आना आर्ट ऑफ़ लाइफ है.
धनु राशि (Sagittarius)
चन्द्रमा 10वें हाउस में रहेंगे जिससे जॉब में कुछ परिवर्तन आऐगा. कॉर्पोरेट बिजनेस मीटिंग में आप अपने प्रयासों से स्वयं की स्थिति बेहतर बनाने में सफल होंगे. बिजनेसमैन को सत्ता पक्ष का साथ मिलने से उनके अटके कार्य पूर्णता की ओर बढ़ेगे. एम्प्लॉइड पर्सन का उनकी मनचाही जगह पर ट्रांसफर हो सकता है, जिसके लिए वो कई दिनों से प्रयास कर रहे थे. वर्कप्लेस पर कार्य की व्यस्तता के चलते आपको समय का पता ही नहीं चलेगा. सामाजिक और राजनीतिक स्तर पर किसी कार्य के लिए सरकार से अप्रूवल बाकी रहेगा.
स्पोर्ट्स पर्सन समय –समय पर अपना हेल्थ चैकअप करवाते रहें. छात्रों बेस्ट रिजल्ट प्राप्त करने के अभी से हार्ड वर्क करें. “कठोर परिश्रम सफलता की गारंटी नहीं लेकिन इसके बिना सफल होने का एक भी चांस नहीं .”शादीशुदा जीवन में पुराने मनभेद और मतभेद दूर होंगे आपकी बॉडिंग बेहतर होगी. फ्रेंड्स और फॅमिली के साथ ट्रेवलिंग की प्लानिंग बन सकती है.
मकर राशि (Capricorn)
चन्द्रमा 9वें हाउस में रहेगा जिससे अच्छे काम करने से चमकेगा भाग्य. बिजनेस में नई टेक्नोलॉजी अपनाकर अपने बिजनेस को नई ऊंचाईयों पर ले लाएंगे. बिजनेसमैन को बैहतर पार्टनरशिप का ऑफर प्राप्त हो सकता है, जिसकों वो ना नहीं कर पाएंगे. एम्प्लॉइड पर्सन को कुछ नई जिम्मेदारियां सौंपी जा सकती है. फैमिली में कंस्ट्रक्शन करवाना चाहते हैं,
तो शुभ मुहूर्त देखकर करवा सकते है. समाजिक स्तर पर किसी युवा की स्टडी में मदद करना उसके सपनों को साकार करने में एक पायदान का काम करेगा. वर्कस्पेस पर सहकर्मियों का सहयोग आपको मिलेगा. पॉलिटिशियन को पार्टी के कार्य से अचानक कहीं की यात्रा करनी पड़ सकती है. ऑफलाइन क्लासेज में छात्रों के पढ़ाई मे आ रही समस्यां दूर होगी. स्पोर्ट्स पर्सन अपनी मेहनत से कोच को प्रसन्न करने में कामयाब होंगे.
कुंभ राशि (Aquarius)
चन्द्रमा 8वें हाउस में रहेंगे जिससे ननिहाल में हो सकती है समस्या. ट्रेवल और टूरिज्म बिजनेस में अन्य खचों के बढ़ने से आप परेशान रहेंगे. पार्टनरशिप बिजनेस में कुछ ऐसी बातें आपके सामने आएगी जिससे बिजनेस पार्टनर पर से आपका विश्वास उठ जाएगा. ग्रहणदोष के बनने से ऑफिस में आपका बदला हुआ व्यवहार और आलस्य आपको सबसे अलग खड़ा कर सकता है. “काम का आलस और पैसों का लालच हमें महान नहीं बनने देता है .
” फैमिली में अचानक मनी प्रॉब्लम फेस करनी पड़ सकती है. जीवनसाथी की कोई जिद्द आपके खर्चों में बढ़ोतरी करेगा. स्पोर्ट्स पर्सन के ऑनलाइन आर्डर किया कोई समान खराब आ सकता है. सेहत के लिए खान-पान जरूरी है इसलिए आप अपने डाइट चार्ट में परिर्वतन करें. चुनावों के परिणाम को देखते हुए पॉलिटिशियन के कार्यों में विरोधियों के द्वारा बाधाएं उत्पन्न की जा सकती है. आप सतर्क रहें.
मीन राशि (Pisces)
चन्द्रमा 7वें हाउस में रहेंगे जिससे बिजनेस में नए प्रोडक्ट से होगा लाभ. पराक्रम और सौभाग्य योग के बनने से बिजनेस में धन संबंधित समस्यां दूर होने से आपके चेहरे से चिंता दूर होगी. वर्कस्पेस पर कुछ कर गुजरने का दिन रहेगा, आप अपने कार्य से सभी को अट्रेक्ट करेंगे. एम्पलॉइड पर्सन को सरकार के बाहरी कार्यों से कुछ हद तक राहत मिलेगी.
सामाजिक और राजनीतिक स्तर पर आत्मविश्वास और निरंतरता के साथ आप अपने कार्य को करने में लग जाएं. ‘जैसा हमार आत्मविश्वास होता है, वैसी ही हमारी क्षमता होती है. फैमिली के किसी सदस्य की सेहत में सुधार आएगा. छात्रों सेल्फ एनालिसिस पर जोर दें. जीवनसाथी के साथ काफी दिनों के बाद अन्य दिनों के मुकाबले ज्यादा टाइम बिताएंगे. नई जनरेशन को फ्रेंड्स का सहयोग मिलेगा.
साभार: एबीपी न्यूज