नईदिल्ली (ए)। सोने के आभूषण सबको भाते हैं, लेकिन जैसे ही इसकी कीमतों में उछाल आता है, इसकी बिक्री में उतार आने लगता है। भारतीय सर्राफा बाजार में आज, सुबह सोना और चांदी की कीमतों में बड़ा उछाल देखने को मिला है। आज सोने की कीमत 62 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम के पार है तो वहीं, चांदी का भाव भी 75 हजार रुपये प्रति किलो के साथ आसमान छू रहा है।
राष्ट्रीय स्तर पर देखें तो 999 शुद्धता वाले 24 कैरेट वाले 10 ग्राम सोने की कीमत 62725 रुपये है, जबकि 999 शुद्धता वाली चांदी की कीमत 75924 रुपये हो गई है। इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन के अनुसार, कल शाम 24 कैरेट वाला शुद्ध सोना 62629 रुपये प्रति 10 ग्राम था, जो आज सुबह बढ़कर 62725 रुपये पर पहुँच गया है। सोना और चांदी अपनी शुद्धता के आधार पर महंगा हुए है।
क्या है 22 कैरेट गोल्ड का रेट?
अधिकारिक वेबसाइट ibjarates.com के मुताबिक, 995 शुद्धता वाले सोने की कीमत आज 62474 रुपये प्रति 10 ग्राम है। तो वहीं, 916 जानी की 22 कैरेट प्योरिटी वाले गोल्ड की कीमत 57456 रुपये प्रति 10 ग्राम है। 750 जानी के 18 कैरेट प्योरिटी वाले गोल्ड का रेट 47044 रुपये प्रति 10 ग्राम है। वहीं, दुसरी तरफ 585 (14 कैरेट) प्योरिटी वाले सोने का भाव 36694 रुपये प्रति 10 ग्राम है।
कैसे चेक करें सोने चांदी के दाम
बता दें की अब आप सोने और चंडी का प्राइस एक मिस्ड कॉल से भी चेक कर सकते हैं। 22 कैरेट और 18 कैरेट गोल्ड की कीमत को जानने के लिए 8955664433 पर मिस्ड कॉल कर के पता लगा सकते हैं। मिस्ड कॉल करने के कुछ ही देर के बाद कुछ ही देर में आपको एक sms आएगा जिससे आपको सोने और चंडी के रेट की सारी जानकारी दी जाएगी। इसके इलावा आप अधिकारिक वेबसाइट ibjarates.com पर जाकर भी गोल्ड के रेट का अपडेट ले सकते है।