Home खेल रायपुर में इस दिन होगा भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मुकाबला, टीम इंडिया वर्ल्ड कप हार का लेगी बदला

रायपुर में इस दिन होगा भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मुकाबला, टीम इंडिया वर्ल्ड कप हार का लेगी बदला

by admin

रायपुर। भारत कल वर्ल्ड कप का फाइनल मैच ऑस्ट्रेलिया से हार दिया. क्रिकेट फैंस को इसका बहुत ही गहरा सदमा लगा. लेकिन इस बीच फैंस के चेहरे पर खुशी लाने वाली खबर ये है कि रायपुर के क्रिकेट स्टेडियम को एक बार फिर अंतरराष्ट्रीय मैच की मेजबानी मिल गई है. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच नागपुर में होने वाला मैच अब रायपुर में होगा.

जानकारी के मुताबिक नवा रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह क्रिकेट स्टेडियम में एक दिसंबर को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चौथा टी-20 मैच खेला जाएगा. जो शाम 7 बजे से शुरू होगा. बता दें कि टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच टी20 मैचों की सीरीज खेलेगी।

छत्तीसगढ़ स्टेट के संघ क्रिकेट संघ ने की पुष्टि
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक  छत्तीसगढ़ स्टेट के संघ क्रिकेट संघ के अध्यक्ष ने बताया कि बीसीसीआई की ओर से जिम्मेदारी सौंप गई है. इसकी तैयारी शुरू कर दी गई है. स्टेडियम में दर्शकों के बैठने वाली कुर्सियां बदली जा रही है.

स्टेडियम में खेले जा चुके हैं कई बड़े मैच
रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह मैदान पर ये दूसरा इंटरनेशनल मैच है. साल 2013 में यहां आईपीएल के 2 मैच खेले गए थे. इसके अलावा साल 2015 में दूसरी बार यहां आईपीएल व 2016 में घरेलू रणजी ट्रॉफी के मैच खेले गए थे. इसके अलावा मुश्ताक अली टी-20 और टी-20 चैलेंजर ट्रॉफी के मैच भी खेले गए है. वहीं भारत और न्यूजीलैंड के बीच एक मुकाबला खेला जा चुका है. अब घरेलू क्रिकेट के आधार और सफलता पूर्वक आयोजन छत्तीसगढ़ क्रिकेट संघ करते आ रहा है. इसे देखते हुए अब बीसीसीआई ने इंटरनेशनल मैच की ये बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है.

जल्द टिकट रेट होंगे तय
बता दें कि रायपुर का स्टेडियम में दर्शक क्षमता लगभग 58,000 है. छत्तीसगढ़ क्रिकेट एसोसिएशन का कहना है कि मैच के आयोजन में समय कम है. इसलिए टिकट के रेट भी जल्दी घोषित किए जाएंगे.

Share with your Friends

Related Posts