नई दिल्ली(ए)। भारत चौथी बार वनडे विश्व कप क्रिकेट के फाइनल में पहुंच गया। इससे पहले भारत 1983 और 2011 में विश्व कप जीत चुका है। क्रिकेट भारत का सबसे लोकप्रिय खेल है। यह खेल पूरे देश को जोड़ने और राजनीति, मजहब, क्षेत्र और भाषा आदि की दीवारों को ढहाने का काम करता है। विश्व कप के चलते भारत में क्रिकेट के प्रति जैसा जुनून छाया हुआ है, उसकी मिसाल मिलना कठिन है। इस जुनून का एक बड़ा कारण भारतीय टीम का शानदार खेल भी है। भारतीय टीम जिस लय और टीम भावना के साथ खेल रही है, उसके चलते वह विश्व कप की दावेदार बनकर उभरी है। रोहित शर्मा के नेतृत्व में भारतीय टीम ने न केवल सारे लीग मुकाबले जीते, बल्कि सेमीफाइनल में भी शानदार जीत हासिल की। इस टीम में अनुभवी खिलाड़ी भी हैं और युवा भी। अनुभव के धनी और विश्व के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज विराट कोहली इस समय भारतीय टीम की रीढ़ बने हुए हैं। रोहित शर्मा बतौर ओपनर जैसी तेज शुरुआत देते हैं, उससे वह आगे आने वाले बल्लेबाजों का काम आसान कर देते हैं। यह न्यूजीलैंड के खिलाफ सेमीफाइनल में भी बखूबी दिखा।
64