नई दिल्ली(ए)। राजस्थान में विकास के लिए डबल इंजन की सरकार को जरूरी बताते हुए केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने शुक्रवार को कहा कि इससे ही केंद्र की योजनाओं का पूरा लाभ राज्य को मिल सकेगा। भाजपा प्रदेश मीडिया सेंटर पर प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए गडकरी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का उद्देश्य राष्ट्र सर्वोपरि, सुशासन और अंत्योदय तक मूलभूत सुविधाएं पहुंचाकर उनका उत्थान करना है।
पार्टी के बयान के अनुसार गडकरी ने कहा, ‘राजस्थान की जनता पर हमें पूरा भरोसा है कि वह डबल इंजन वाली भाजपा सरकार बनाएगी और विकास को चुनेगी।’ राज्य में विधानसभा चुनाव के लिए 25 नवंबर को मतदान होना है। उन्होंने कहा कि विकास को लेकर सदैव भाजपा की कटिबद्धता रहती है। भाजपा के तीन मुख्य उद्देश्यों में राष्ट्रवाद, सुशासन और विकास तथा तीसरा अंत्योदय है। उन्होंने केंद्र सरकार द्वारा राज्य में करवाए जा रहे विकास के कार्यों का ब्यौरा भी इस अवसर पर दिया।
राजस्थान: केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी का दावा, विकास के लिए डबल इंजन सरकार का होना बहुत जरूरी
58