67
नई दिल्ली(ए)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर की गई कथित अपमानजनक टिप्पणी के एक मामले में चुनाव आयोग ने आम आदमी पार्टी को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। यह टिप्पणी सोशल मीडिया पर हुई थी।
चुनाव आयोग ने पार्टी को 16 नवंबर तक आदर्श आचार संहिता उल्लंघन के आरोप का जवाब देने को कहा है। आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक को नोटिस जारी किया गया है। चुनाव आयोग की तरफ से कहा गया है कि 10 नवंबर 2023 को इस संबंध में भारतीय जनता पार्टी के एक प्रतिनिधिमंडल की तरफ से शिकायत मिली थी। इस शिकायत में आम आदमी पार्टी के एक्स अकाउंट पर की गई दो टिप्पणियों का जिक्र है। शिकायत में कहा गया है कि एक्स पर लिखी गई बातों के जरिए पीएम नरेंद्र मोदी की छवि को खराब करने की कोशिश की गई है।