Home छत्तीसगढ़ PM किसान सम्मान निधि,धान का समर्थन मूल्य बढाकर पी एम मोदी ने किसानों का बढ़ाया मान : ललित चंद्राकार

PM किसान सम्मान निधि,धान का समर्थन मूल्य बढाकर पी एम मोदी ने किसानों का बढ़ाया मान : ललित चंद्राकार

by admin

PM किसान सम्मान निधि,धान का समर्थन मूल्य बढाकर पी एम मोदी ने किसानों का बढ़ाया मान : ललित चंद्राकार

दुर्ग ।दुर्ग ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी ललीत चंद्रकार अंजोरा मंडल के विविन्न गांवों मे दीपावली के पावन पर्व पर जनसंपर्क कर जनता जनार्दन से मुलाकात कर दीपावली की शुभकामनाएं दीं और मतदाताओं से आशीर्वाद मांगते हुए कहा कि गांवों के विकास व समृद्धि के लिए भाजपा संकल्पित है भाजपा ही किसानों की सच्ची हितैसी है भाजपा ने किसानों के आर्थिक रुप से शशक्त बनाया है,पी एम कृषक सम्मान निधि ,कृषक बीमा योजना व धान का समर्थन मूल्य बड़ाया है लगातार किसानों की हित में नीत नए निर्णय देश के प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने लिया है उनका मन व सम्मान बड़ाया है ,इसलिए जनता का विस्वास भाजपा के साथ है और जब जनता भाजपा के साथ है तो भाजपा को दुर्ग ग्रामीण विधान सभा क्षेत्र जीत से कोई नहीं रोक सकेगा ।श्री चन्द्राकर ने आगामी 17 नवंबर को कमल फूल मे बटन दबाकर भाजपा को विजयी बनाने अपील की। गांवों की जनता ने भाजपा प्रत्याशी को अपना समर्थन देने का आश्वस्त करते हुए जीत दिलाने का संकल्प लिया ।श्री ललित चंद्राकार दुर्ग ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के अंजोरा मंडल के ग्राम नगपुरा,झोला, ,चन्दखुरी, कुथरेल मे विशाल रैली के रूप मे घर घर जाकर जनसम्पर्क किया जिसमें अंजोरा मंडल अध्यक्ष गिरेश साहू, पुराण देशमुख,सुखदेव देवांगन, संदीप चंद्राकर, राजु यादव, चोवा राम देवांगन, मुकेश मांडले, पूर्णिमा बाई देवांगन, जसवंत गोस्वामी, प्रमिला देवांगन,बिसौहा धनकर, हेमंत सिन्हा, नरेन्द्र निषाद, दुस्यंत, शिव देवांगन, शिव निषाद, भानु पांडे, तेजराम यादव, भारती सिन्हा, इतवारी निषाद, बोहरीन देशमुख, भूपेश देशमुख, अस्वनी अमृत, चंद्रप्रकाश बेलचन्दन, माधव निषाद, विसम्बर निषाद, तोरण देशमुख, प्रहलाद देशमुख आदि कार्यकर्ता गण एवं ग्रामवासी उपस्थित थे l

Share with your Friends

Related Posts