Home देश-दुनिया शॉपिंग करने पर लेंगे जीएसटी बिल तो हो जाएगी बल्ले-बल्ले, एक करोड़ रुपए जीतने का मौका

शॉपिंग करने पर लेंगे जीएसटी बिल तो हो जाएगी बल्ले-बल्ले, एक करोड़ रुपए जीतने का मौका

by admin

चंडीगढ़ (ए)। हरियाणा के लोगों को केंद्र सरकार की ‘मेरा बिल-मेरा अधिकार‘ योजना के तहत एक करोड़ रुपये और कई अन्य आकर्षक इनाम जीतने का अवसर प्रदान किया है जिसके लिये वह हर खरीद पर जीएसटी बिल लेने पर पात्र होंगे। सरकारी प्रवक्ता ने शनिवार को यहां बताया कि इस संदर्भ में केंद्रीय वित्त मंत्रालय ने ‘मेरा बिल-मेरा अधिकार’ योजना चलाई हैं जिसके चलते प्रत्येक नागरिक खरीदारी के समय लिए गए बिल को सम्बंधित पोर्टल पर अपलोड करते हुए योजना का लाभ उठा सकते हैं।

इस योजना के तहत सरकार की ओर से प्रति माह लक्की ड्रा निकाल कर विजेताओं का चयन किया जाएगा। इसमें वे ही नागरिक शामिल होंगे जो हर महीने पांच तारीख तक अपना जीएसटी बिल लेकर पोर्टल पर अपलोड करेंगे। प्रवक्ता के अनुसार सरकार की यह एक महत्वाकांक्षी योजना है ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों को जीएसटी बिल लेने के लिए प्रेरित किया जा सके।

इसके अलावा जीएसटी बिल में बढ़ोतरी करना भी सरकार का उद्देश्य है। टैक्स चोरी पर नकेल कसने में यह योजना काफी कारगर साबित होगी। इसके अलावा इस योजना के जरिये सरकार की आय में भी वृद्धि होगी। लक्की ड्रॉ के लिए पात्र बिल इन्वॉयस का न्यूनतम मूल्य 200 रुपये रखा गया है।

Share with your Friends

Related Posts