महिलाओं के आत्मनिर्भर एवं स्वरोजगार के लिए उड़ान मार्ट 5 से
भिलाई। महिलाओं के आत्मनिर्भर एवं स्वरोजगार के लिए प्रयासरत छग उड़ान नई दिशा संस्था के द्वारा एक दिवसीय प्रदर्शनी का आयोजन किया जा रहा है। आयोजन बांके बिहारी डोम शेड सिविक सेंटर चौक सेक्टर 6 पेट्रोल पंप के बाजू में किया जा रहा है।
किया जा रहा है। यह 5 नवम्बर रविवार को सुबह 11 बजे से शुरू होगा। संस्था अध्यक्ष निधि चन्द्राकर ने बताया कि उड़ान नई दिशा संस्था महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए हमेशा से कोशिश करती आई है उनको प्रशिक्षण देना तथा उनके बनाए गए प्रोडक्ट को बेहतर मार्केट की कोशिश हमेशा से रही है। उड़ान मार्ट में लगभग 40 से ज्यादा स्टाल लग रहे हैं। जिसमें कपड़े साड़ियां बंगाली, गुजराती, राजस्थानी, कुर्तियां, बंगाली ब्लाऊज, दिये, दिपावली से संबंधित डेकोरेटिव आइटम्स, आर्युवेदिक क्रीम, तथा छत्तीसगढ़ी व्यंजन, नमकीन सभी प्रकार के मीठा , मुखवास, फिल्टर,डोर मेट बहुत प्रकार के आइटम प्रदर्शनी में लगायें जा रहे हैं रायपुर, राजनांदगांव, धमधा, दुर्ग, भिलाई से महिलाएं अपने प्रोडक्ट के साथ शामिल हो रही है ।