झुंझुनूं (ए)। कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी ने जनता को देश की सबसे मजबूती बताते हुए कहा कि उसे चुनाव के समय जागरुक बनने की जरुरत है और समझ के आधार पर वोट कर ऐसी सरकार चुननी चाहिए जो जनता के लिए काम करे। प्रियंका गांधी बुधवार को झुंझुनूं जिले के अरड़ावता में एक जनसभा को संबोधित कर रही थी।
नेता देश और जनता का भला करने वाला होना चाहिएः प्रियंका
उन्होंने कहा ‘‘ कि मैं यहां वोट मांगने नहीं आई हूं जबकि लोगों को जागरुरक करने आई हूं कि जागरुक बनो, विवेक जगाओं, समझ के आधार पर मतदान कर ऐसी सरकार चुनो जो आपके लिए काम करती रहे और आपका आदर करे।” उन्होंने इसे एक चुनौती बताते हुए कहा ‘‘यह आपकी जिम्मेदारी हैं और इसे पूरी तरह निभाना है।” उन्होंने कहा कि चुनाव में नेता एक जैसे भाषण देते हैं और एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप लगाते हैं, इसमें किसकी बात सही है और किसकी गलत है लेकिन नेता देश और जनता का भला करने वाला होना चाहिए। उसे इसके लिए गहरी समझ होनी चाहिए। उसके पास विजन एवं रोडमेप होना चाहिए कि देश को किस तरह से मजबूत करना होगा।
केन्द्र सरकार के पास न विजन है और न ही रोडमेपः प्रियंका गांधी
उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि केन्द्र सरकार के पास न विजन है और न ही रोडमेप हैं। उन्होंने कहा कि देश की सबसे मजबूती जनता ही है और इस बात को समझना है कि कहीं ध्यान भटकाया तो नहीं जा रहा है, ध्यान सटीक होना चाहिए। उन्होंने कहा कि समझना चाहिए कि आपके बच्चों के भविष्य, रोजगार आदि किस तरह आपको मजबूत किया जा सकता है और कौन ध्यान भटकाने वाला है और कौन काम करने वाला हैं।
प्रियंका गांधी ने इसके प्रति जागरुक बनने की जरुरत बताते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कह रहे हैं मुझे वोट दो, क्या वह मुख्यमंत्री बनेंगे। उन्होंने कहा कि राजस्थान में कांग्रेस के पास सचिन पायलट जैसे युवा नेता है वहीं बुजुर्ग नेता मुख्यमंत्री अशोक गहलोत एक अनुभवी नेता है जो दिन रात एक कर ऐसी योजनाएं लाए हैं जिससे लोगों को राहत पहुंची है। उन्होंने नेता को परखने का काम जनता का बताते हुए कहा कि उसे जागरुक बनकर वोट करना हैं और अपने हित का ध्यान रखना हैं।
कांग्रेस की सरकार जो फैसला करती है उसे जमीन पर उतारती हैःप्रियंका
उन्होंने केन्द्र की भाजपा सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि ये जो फैसला करते है वे जमीन पर नहीं उतारते हैं जबकि कांग्रेस की सरकार जो फैसला करती है उसे जमीन पर उतारती है। उन्होंने इसके लिए राजस्थान कनार्टक सहित कांग्रेस शासन वाले राज्यों का उदाहरण दिया। उन्होंने कहा कि कही हुई बात नहीं मानकर इंटरनेट पर जाकर देखना चाहिए जहां अपने आप दिखेगा कि कौनसी सरकार ने क्या काम किया हैं और राजस्थान की सरकार का काम दिखेगा। उन्होंने कहा कि इसलिए इस बार इस चुनाव में मतदाताओं को जागरुक होकर वोट करना चाहिए।