Home छत्तीसगढ़ दुर्ग ग्रामीण विधान सभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी ललित चंद्राकर का जन संपर्क अभियान जारी 

दुर्ग ग्रामीण विधान सभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी ललित चंद्राकर का जन संपर्क अभियान जारी 

by admin

दुर्ग ग्रामीण विधान सभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी ललित चंद्राकर का जन संपर्क अभियान जारी

मिलाई। दुर्ग ग्रामीण विधान सभा के भाजपा प्रत्याशी ललित चन्द्राकर इसी अवसर पर ग्रामीण विधानसभा चुनाव संचालक श्री प्रीतपाल बेलचंदन, जिला पंचायत सदस्य श्रीमती माया बेलचंदन,मंडल अध्यक्ष श्री फत्तेलाल वर्मा, मंडल अध्यक्ष श्री गिरीश साहू ने उतई भाजपा मंडल क्षेत्र में व्यापक जन संपर्क किया। लोगों का व्यापक जन समर्थन के बीच श्री चन्द्राकर ने कहा कि पांच वर्षों में वर्तमान कांग्रेस सरकार की नीतियों से छ.ग. के विकास को पाँच वर्ष पीछे छोड़ दिया है, पूर्ववर्ती भजपा सर‌कार के समय विकास को लोगआज भी याद कर रहे है। उन्होंने कहा केन्द्र की मोदी सरकार नें समाज की अंतिम व्यक्ति को केन्द्र बिन्दु मानकर काम कर रही है, आयुस्मान कार्ड, से ईलाज, किसान सम्मान निधी, के साथ ही समूह की महिलाओं के लिए उन्हें ब्याज मुक्त लोन, प्रधान मंत्री आवास योजना से बेघर लोगों को पक्का मकान देने का काम कर रही है, तथा किसानों के धान खरीदने के लिए प्रदेश सरकार को सहयोग कर रही है। सभी योजनाएं केन्द्र सरकार द्वारा संचालित है किन्तु प्रदेश के कांग्रेस सरकार इन योजनाओं को अपनी योजना बताकर जनता को भ्रमित कर रहा है।

किंतु जनता अब सब जान चुकी है।इस चुनाव में दुर्ग ग्रामीण विधान सभा क्षेत्र में कांग्रेस को भुगतना पड़ेगा। भाजपा प्रत्याशी ने अपनी जनसंपर्क की

 

शुरुवात दो दिन पूर्व रिसाली नगर निगम क्षेत्र से की. है ।इस अवसर पर क्षेत्र के बड़े बुजुर्ग, युवा व महिलाओं की आपार स्नेह उन्हें मिल रहा है। ग्राम चंदखुरी में आज जन संपर्क के दौरान. पूर्व सरपंच खेमलाल चंद्राकर, सरपंच लता देशमुख सुरेश देशमुख भूपेन्द्र कुमार मोहित प्रेस विज्ञप्ति के लिए है

मंत्री रोहित साहू , जागेंद्र दुबे, खेमलाल चंद्राकर,महामंत्री सोनू राजपूत,पुकेश चन्द्राकर

गजाधर, मानसिंह, धनेश्वर देशमुख, दौलत देशमुख, कामता, रमाकांत देशमुख, गोकरन, हीराधर निर्मलकर, मणि निषाद, पुराणिक ठाकुर, पोषण देवांगन, किशन यादव ,लक्ष्मीनाथ देशमुख, सुशील देवांगन, टीकाराम साहू, चुम्मन चंद्राकर, ब्रह्मानंद चंद्राकर, राजेश, अजीत चंद्राकर तिलक चंद्राकर , विजय यादव, हेमेंद्र चौहान, गोपाल साहू, रामकुमार, पुकेश चंद्राकर, अमित चंद्राकर ,मुकेश चंद्राकर लोकेश देवांगन सहित भाजपा के अनेक कार्यकर्ता , नेतागण मौजूद‌ थे।

Share with your Friends

Related Posts