नोडल अधिकारी संशोधित
कलेक्टर ने सौंपे अधिकारियों को दायित्व
दुर्ग। जिले में विधानसभा निर्वाचन 2023 के सफल आयोजन के लिए नियुक्त नोडल अधिकारियों के नाम में संशोधन किया गया है। कलेक्टर पुष्पेंद्र कुमार मीणा ने जिले में सुचारू रूप से निर्वाचन की प्रक्रिया पूर्ण कराने अधिकारियों के कार्य, दायित्व एवं उनके लिए कक्ष की व्यवस्था निर्धारित की है। प्राप्त जानकारी के अनुसार श्री अरविन्द एक्का आई.ए.एस. अपर कलेक्टर दुर्ग (9424280731) को कानून व्यवस्था, एमसीसी का दायित्व दिया गया है एवं इनकी बैठक व्यवस्था जिला कार्यालय दुर्ग के कक्ष क्र. 31 में निर्धारित की गई है।
इसी प्रकार रोहित व्यास आई.ए.एस. अपर कलेक्टर दुर्ग (9425243450) एवं डॉ. दिवाकर सिंह राठौर, संयुक्त संचालक, कोष लेखा एवं पेंशन दुर्ग (9406291919) को नोडल अधिकारी ई.ई.एम., एफ.एस.टी., एस.एस.टी., वी.एस.टी., वी.वी.टी., ए.ई.ओ. एवं लेखांकन दल का दायित्व सौपा गया है एवं इनकी बैठक व्यवस्था क्रमशः जिला कार्यालय दुर्ग के कक्ष क्र. 32 एवं पुराना डी.आर.डी.ए. भवन स्थित कार्यालयीन कक्ष में निर्धारित की गई है। श्री अश्वनी देवांगन, मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत दुर्ग (7869032989) को जिला पंचायत दुर्ग में स्वीप मतदान दल गठन, सामग्री, वापसी, बिजली, छाया, पानी, प्रशिक्षण एवं अवकाश इत्यादि के प्रबंधन का दायित्व दिया गया है। श्री गोकुल राम रावटे अपर कलेक्टर दुर्ग (9993786516) को नोडल अधिकारी पोस्टल बैलेट का दायित्व दिया गया है एवं कार्यालय जिला उद्योग एवं व्यापार केन्द्र, जी.ई. रोड मालवीय रोड दुर्ग के प्रथम तल में इनकी बैठक व्यवस्था की गई है। आशीष देवांगन, आयुक्त नगर पालिका निगम रिसाली (7587079064) को डेटा सेंटर, नगर पालिका निगम दुर्ग, जीई रोड दुर्ग में जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा प्रदान की जाने वाली (सुविधा एप, ऑन लाईन-ऑफ लाईन) एसडीएम के समन्वय से अनुमति देने का कार्य दिया गया है। रिटर्निंग ऑफिसर (सर्व) को अपने विधानसभा क्षेत्र हेतु आबंटित कक्षों में वि.स. क्षेत्र में ध्वनि विस्तारक यंत्र, वाहन, जुलुस, नुक्कड़ सभा, आमसभा रैली इत्यादि की अनुमति देने का कार्य दिया गया है। श्री शैलाभ साहू आरटीओ दुर्ग (7771841777) एवं श्री सी.पी. दीपांकर खाद्य (9425555833) को नोडल अधिकारी यातायात (वाहन शाखा), प्रेक्षक, जि.नि.अ., सभी रिर्टनिंग ऑफिसर, सेक्टर अधिकारी, एफएसटी, एसएसटी, व्हीएसटी तथा चुनाव से संबंधित अन्य कार्य व्यवस्था के लिए वाहन आबंटन एवं पीओएल प्रदाय करना लागबुक एकत्रित कर हिसाब सहित जमा करने का दायित्व दिया गया है एवं इनकी बैठक व्यवस्था भू-अभिलेख शाखा के कक्ष क्र. 14 में निर्धारित की गई है। श्री दीपक निकुंज संयुक्त कलेक्टर दुर्ग (8717833848) को जिला कार्यालय के कक्ष क्र. 28 में नोडल अधिकारी शिकायत टोल फ्री नंबर 1959 लैण्डलाईन नं. 0788-2210180 डीसीसी, एनजीआरएससी विजिल तथा अन्य प्रकार के प्राप्त सभी शिकायतों का निराकरण करने का दायित्व सौपा गया है। जिला आबकारी अधिकारी दुर्ग एवं जिला खनिज अधिकारी दुर्ग को अपने-अपने कार्यालयीन कक्ष में प्रेक्षकों की समूचित व्यवस्था के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। श्री महेश सिंह राजपूत डिप्टी कलेक्टर दुर्ग (9993235347) एवं श्री देवेन्द्र कुमार चौबे, डिप्टी डायरेक्टर, कोष लेखा एवं पेंशन (9425564630) को नोडल अधिकारी वीडियोग्राफी का दायित्व दिया गया है एवं इनकी बैठने की व्यवस्था स्थानीय निर्वाचन कार्यालय कक्ष पुराना डीआरडीए भवन स्थित अपने कार्यालयीन कक्ष में की गई है। श्री मृगेन्द्र सिंह सोरी, उपसंचालक जनसंपर्क (9826411268) एवं श्री आर. नटेश, सहायक संचालक (9131946478) जिला जनसंपर्क कार्यालय दुर्ग को नोडल अधिकारी एमसीएमसी मीडिया तथा उससे संबंधित समस्त समिति (इलेक्ट्रॉनिक एवं प्रिंट मिडिया) का दायित्व दिया गया है एवं इनकी बैठक व्यवस्था भू-अभिलेख कार्यालय के उपरी तल के कक्ष में की गई है। श्री आदित्य कुजांम, अधीक्षक भू-अभिलेख शाखा (9981584877) को आबकारी शाखा में मतदाता सूची के अवलोकन हेतु नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।