Home देश-दुनिया बस कुछ देर का इंतजार! 12 बजे 5 राज्यों के चुनावों की तारीखों का EC करेगा ऐलान?

बस कुछ देर का इंतजार! 12 बजे 5 राज्यों के चुनावों की तारीखों का EC करेगा ऐलान?

by admin

नई दिल्ली (एं)। मध्यप्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़, तेलंगाना और मिजोरम में विधानसभा चुनाव की तारीखों का आज ऐलान हो सकता है. चुनाव आयोग इसे लेकर आज प्रेस कॉन्फ्रेंस करेगा.

सूत्रों के मुताबिक, नवंबर दूसरे हफ्ते से दिसंबर के पहले हफ्ते तक अलग-अलग तारीखों और चरणों में इन राज्यों में मतदान हो सकता है. पिछली बार की तरह राजस्थान, मध्य प्रदेश, मिजोरम और तेलंगाना में एक चरण में चुनाव कराए जाने की संभावना है. वहीं, छत्तीसगढ़ में दो चरणों में मतदान कराया जा सकता है. हालांकि, मतदान की तारीख अलग-अलग होने की उम्मीद है. लेकिन सभी चुनावी राज्यों की मतगणना एक साथ कराने का निर्णय लिया जा सकता है.

छत्तीसगढ़ में दो चरणों में हो सकता है मतदान

Assembly Election 2023 Dates: सूत्रों के हवाले से खबर है कि छत्तीसगढ़ में दो चरणों में मतदान कराया जा सकता है. बस कुछ ही देर में तारीखों का इंतजार खत्म हो सकता है.

मिजोरम में 1 चरण में हो सकते हैं चुनाव

Assembly Election 2023 Updates: सूत्रों के मुताबिक मिजोरम में एक चरण में चुनाव हो सकते हैं. EC कुछ ही देर में प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए तारीखों का ऐलान करेगा.

 राजस्थान में कितने वोटर्स हैं? 

राजस्थान में कुल वोटर्स की संख्या 5.25 फीसदी है, जिसमें से पुरुष वोटर्स 2.73 करोड़ और महिलाएं 2.51 करोड़ हैं. पहली बार वोट डालने वाले मतदाताओं की संख्या 21.9 लाख है, जबकि 80 साल से ज्यादा उम्र के 11.8 लाख मतदाता हैं.

: राहुल गांधी ने चुनावी राज्यों के कितने दौरे किए? 

कांग्रेस भी विधानसभा चुनाव में जीत हासिल करने के लिए पूरा दमखम लगा रही है. मध्य प्रदेश में राहुल गांधी ने अब तक दो चुनावी जनसभाओं को संबोधित किया है. राजस्थान, छत्तीसगढ़ और तेलंगाना में भी राहुल ने 2 जनसभाएं की हैं.

 पीएम मोदी ने चुनावी राज्यों के कितने दौरे किए? 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मध्य प्रदेश में 10, राजस्थान में 9, छत्तीसगढ़ में 4 और तेलंगाना में भी 4 जनसभाओं को संबोधित कर चुके हैं. उन्होंने यहां पर बीजेपी के जरिए किए गए कार्यों की जानकारी जनता को दी है.

मध्य प्रदेश में कितने वोटर्स हैं? 

मध्य प्रदेश में वोटर्स की संख्या 5.52 करोड़ है. इसमें से 2.85 करोड़ पुरुष वोटर्स हैं, जबकि महिला वोटर्स की संख्या 2.67 करोड़ है. इस बार 18 लाख से ज्यादा ऐसे मतदाता होंगे, जो पहली बार अपने वोटिंग अधिकारों का इस्तेमाल करेंगे.

Share with your Friends

Related Posts