61
नई दिल्ली (एं) दिवाली और छठ पूजा के लिए दिल्ली, यूपी और बिहार के लोगों को घर वापसी में समस्या नहीं होगी। रेलवे ने त्योहारों के मद्देनजर स्पेशल ट्रेनों को चलाने का निर्णय लिया है। दिल्ली से यूपी और बिहार के लिए आठ स्पेशल ट्रेनों की घोषणा के साथ आईआरसीटीसी ने बुकिंग भी शुरू कर दी है।
रविवार को घोषित की गईं ट्रेनों का संचालन नवंबर के पहले सप्ताह से शुरू हो जाएगा। अक्तूबर मध्य में नवरात्र के साथ त्योहारी सीजन शुरू होकर नंबवर मध्य छठ पूजा तक चलेगा। इस दौरान रामनवमीं, विजयदशमी, दिवाली, भैयादूज और करवाचौथ के त्योहार भी होंगे। पहले से संचालित हो रहीं ट्रेनों में कंफर्म टिकट नहीं हैं। ऐसे में यात्रियों की सहूलियत के मद्देनजर रेलवे त्योहार स्पेशल ट्रेनों का संचालन करेगा।