Home देश-दुनिया शेयर बाजार में बड़ी गिरावट; सेंसेक्स 400 अंक टूटा, निफ्टी 19400 से फिसला

शेयर बाजार में बड़ी गिरावट; सेंसेक्स 400 अंक टूटा, निफ्टी 19400 से फिसला

by admin

नई दिल्ली (एं)। अमेरिका में ब्याज दरों को लेकर चिंता बढ़ने और धारणा प्रभावित होने के बीच ताजा आर्थिक आंकड़ों के बीच भारतीय शेयर बाजारों में बुधवार को लगातार दूसरे दिन गिरावट का रुख रहा। एफएमसीजी को छोड़कर सभी सेक्टरों में बिकवाली देखने को मिली। बीएसई सेंसेक्स 436 अंक या 0.67% की गिरावट के साथ 65,075 पर कारोबार कर रहा था। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी सुबह 9.21 बजे 130 अंकों यानी 0.67% की कमजोरी के साथ 19,398 पर कारोबार करता दिखा। सेंसेक्स के शेयरों में से मारुति, अल्ट्राटेक सीमेंट, बजाज फिनसर्व, टाटा स्टील और एचडीएफसी बैंक गिरावट के साथ खुले, जबकि केवल नेस्ले इंडिया और एचयूएल बढ़त के साथ खुले। टीवीएस मोटर, मारुति सुजुकी और महिंद्रा एंड महिंद्रा के शेयरों में 1.22 प्रतिशत की गिरावट आई। निफ्टी बैंक में भी 0.9 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई। निफ्टी मिडकैप 100 में 0.7% और निफ्टी स्मॉलकैप 100 में 0.37% की गिरावट आई।

Share with your Friends

Related Posts