नवनियुक्त 6 हजार से अधिक शिक्षकों को दिया जाएगा प्रशिक्षण
प्रथम चरण में 500 शिक्षकों का 5 दिवसीय प्रशिक्षण
9 से 13 अक्टूबर तक
रायपुर। सत्र 2023 में नवनियुक्त 6 हजार से अधिक शिक्षकों को प्रशिक्षित किया जाएगा। प्रमुख सचिव स्कूल शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार वर्तमान नियुक्त 6 हजार 607 शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया जाना है। इनमें 2 हजार 496 सहायक शिक्षक, 3 हजार 875 शिक्षक और 236 व्याख्याताओं को प्रशिक्षण दिया जाएगा। इन शिक्षकों का प्रशिक्षण 15 चरणों में सम्पन्न होगा।
प्रथम चरण में शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला में नवनियुक्त शिक्षकों का 5 दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण 9 से 13 अक्टूबर तक आयोजित किया गया है। राज्य शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद द्वारा आयोजित यह प्रशिक्षण अंजनेय यूनिवर्सिटी (केआईटीई) नरदहा रायपुर में सरगुजा और बलरामपुर जिले के 100-100 शिक्षकों तथा बस्तर कोण्डागांव, मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिले के 100-100 शिक्षकों का प्रशिक्षण एससीईआरटी शंकर नगर रायपुर में आयोजित किया गया है।