137
नई दिल्ली (एं)। पीपीएफ और सुकन्या जैसी लघु बचत योजनाओं में ब्याज दरों की घोषणा हो गई है। केंद्र सरकार ने अक्टूबर-दिसंबर 2023 तिमाही के लिए 5 साल के पोस्ट ऑफिस रेकरिंग डिपॉजिट (RD) पर ब्याज दर में 0.2% की बढ़ोतरी की है। अब इस तरह की डिपॉजिट पर 6.5 प्रतिशत से ज्यादा 6.7% ब्याज मिलेगा। पोस्ट ऑफिस की अलग अलग अवधि वाले डिपॉजिट स्कीमों के ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं करने का फैसला लिया गया है। 1 अक्टूबर 2023 से लेकर 31 दिसंबर 2023 के दौरान सुकन्या समृद्धि योजना पर 8 फीसदी ब्याज मिलेगा। नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट पर 7.7 फीसदी ब्याज दर को बरकरार रखा गया है। किसान विकास पत्र में निवेश करने वालों के 7.5 फीसदी ब्याज मिलेगा और ये 115 महीने में मैच्योर करेगा।