Home देश-दुनिया वाराणसी में महंगा तो नोएडा में सस्ता हुआ पेट्रोल-डीजल, आपके शहर में भी बदल गए रेट्स

वाराणसी में महंगा तो नोएडा में सस्ता हुआ पेट्रोल-डीजल, आपके शहर में भी बदल गए रेट्स

by admin

नई दिल्ली (ए)। मंगलवार को पेट्रोल-डीजल के दाम सरकारी तेल कंपनियों द्वारा जारी कर दिया गया है. आज की बात करें तो देश के कई शहरों में फ्यूल रेट्स (Fuel Rates) में बदलाव हुआ है, लेकिन चार महानगरों में पेट्रोल-डीजल के दाम (Petrol Diesel Price) स्थिर बने हुए हैं.

नई दिल्ली में पेट्रोल 96.72 रुपये और डीजल 89.62 रुपये लीटर बिक रहा है. मुंबई में पेट्रोल 106.31 रुपये और डीजल 94.27 रुपये लीटर बिक रहा है. कोलकाता में पेट्रोल 106.03 रुपये लीटर और डीजल 92.76 रुपये लीटर मिल रहा है. चेन्नई में पेट्रोल 102.74 रुपये और डीजल 94.33 रुपये लीटर बिक रहा है.

कच्चे तेल के दाम में उठापटक का सिलसिला है जारी

इंटरनेशनल मार्केट में कच्चे तेल की कीमत में उठापटक का सिलसिला जारी है. डब्ल्यूटीआई क्रूड ऑयल (WTI Crude Oil) के दाम में मंगलवार को 0.01 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई है और यह 87.30 डॉलर पर है. ब्रेंट क्रूड ऑयल (Brent Crude Oil) की कीमत में आज 0.04 फीसदी की बढ़त दर्ज की जा रही है और यह 90.60 डॉलर प्रति बैरल पर है.

इन प्रमुख शहरों में बदल गए पेट्रोल-डीजल के दाम-

  • आगरा- पेट्रोल 18 पैसे महंगा होकर 96.38 रुपये, डीजल 18 पैसे महंगा होकर 89.55 रुपये लीटर बिक रहा है.
  • अजमेर- पेट्रोल 29 पैसे सस्ता होकर 108.07 रुपये, डीजल 26 सस्ता 93.35 रुपये लीटर बिक रहा है.
  • नोएडा- पेट्रोल 18 पैसे सस्ता 96.58 रुपये, डीजल 18 पैसे सस्ता होकर 89.75 रुपये लीटर बिक रहा है.
  • वाराणसी- पेट्रोल 1 पैसे महंगा होकर 97.06 रुपये, डीजल महंगा होकर 90.25 रुपये लीटर बिक रहा है.
  • गुरुग्राम- पेट्रोल 2 पैसे महंगा होकर 96.99 रुपये, डीजल 2 पैसे महंगा होकर 89.86 रुपये बिक रहा है.
  • पटना- पेट्रोल 26 पैसे महंगा होकर 107.80 रुपये, डीजल 24 पैसे महंगा होकर 94.56 रुपये लीटर बिक रहा है.

केवल SMS से चेक करें ताजा रेट-

तेल कंपनियां हर दिन पेट्रोल-डीजल के दाम को सुबह 6 बजे अपडेट करती हैं. इन कीमत को आप केवल एसएमएस के जरिए चेक कर सकते हैं. दाम पता करने के लिए इंडियन ऑयल के ग्राहक RSP<डीलर कोड> लिखकर 9224992249 नंबर पर भेज दें.  बीपीसीएल (BPCL) के ग्राहक वहीं इंडियन ऑयल के ग्राहक दाम पता करने के लिए RSP<डीलर कोड> लिखकर 9224992249 नंबर पर भेजें. इसके कुछ ही मिनटों के बाद आपको ताजा रेट की जानकारी मिल जाएगी. वहीं इंडियन ऑयल के ग्राहक दाम पता करने के लिए RSP<डीलर कोड> लिखकर 9224992249 नंबर पर भेजें. इसके कुछ ही मिनटों के बाद आपको ताजा रेट की जानकारी मिल जाएगी.

Share with your Friends

Related Posts