Home देश-दुनिया ‘पैसों’ के लिए ‘दोस्ती’ का खून: दोस्त के साथ गया था प्रेमिका के पति की हत्या करने, फिर उसी को उतारा मौत के घाट

‘पैसों’ के लिए ‘दोस्ती’ का खून: दोस्त के साथ गया था प्रेमिका के पति की हत्या करने, फिर उसी को उतारा मौत के घाट

by admin

कानपुर (ए)।  कानपुर के कल्याणपुर में पोस्ट ऑफिस के एमटीएस रमेशचंद्र के बेटे सरमन कुमार (21) की हत्या उसी के दोस्त ने सुपारी के रुपये वापस मांगने के विवाद के बाद कर दी थी। पुलिस ने शुक्रवार को आरोपी दीप को गिरफ्तार कर वारदात का खुलासा कर दिया। हालांकि अमर उजाला ने पहले ही इस मामले का खुलासा कर दिया था। मूलरूप से कानपुर देहात के बारा निवासी रमेशचंद्र बड़ा चौराहा स्थित पोस्ट ऑफिस में एमटीएस पद पर कार्यरत हैं। उनके छोटे बेटे सरमन कुमार के रिश्तेदारी की एक शादीशुदा महिला से प्रेम संबंध थे। परिजनों के विरोध के चलते कल्याणपुर में एक रैन बसेरा में रहकर मजदूरी कर रहा था।

नौ जुलाई को सरमन का शव दलहन अनुसंधान के पीछे पड़ा मिला था। पिता ने कल्याणपुर थाने में महिला, उसके पति समेत पांच के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। वहीं, पुलिस की पड़ताल में पता चला कि सरमन की हत्या उसी के साथ रैन बसेरा में रहने वाले कन्नौज, ठठिया के रतनापुर सरैया निवासी दीप सिंह (36) ने की है।

 

हत्या के लिए 20 हजार की सुपारी दी थी
पुलिस ने उसे पनकी रोड सांई लस्सी मोड़ के पास से शुक्रवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। दीप ने पुलिस को बताया कि सरमन ने उसे प्रेमिका के पति की हत्या करने के लिए 20 हजार रुपये की सुपारी दी थी। आठ जुलाई को 10 हजार रुपये नकद देकर अपने साथ ले गया था।

उस दिन नहीं गुजरा प्रेमिका का पति
सरमन ने दीप को बताया था कि प्रेमिका का पति मसवानपुर से विश्वविद्यालय काम करने जाता है। शाम को दलहन वाले रास्ते से ही लौटता है। दोनों शाम को दलहन बंबा के पास पहुंच गए और इंतजार करने लगे, लेकिन उस दिन प्रेमिका का पति वहां से नहीं गुजरा। दीप के अनुसार सरमन से जाने के लिए कहा तो वह दिए हुए रुपये मांगने लगा। इस पर गुस्से में आकर उसकी नाक में घूंसा मार दिया, फिर गमछे से गला कसकर हत्या कर दी।

ऐसे हुआ पुलिस को शक, फिर मिले दोस्त के खिलाफ साक्ष्य
कल्याणपुर इंस्पेक्टर धनंजय पांडेय के अनुसार, वारदात के बाद से रैन बसेरा से दीप गायब है। घटना स्थल के पास के सीसीटीवी कैमरों में वारदात के एक दिन पहले सरमन के साथ में दीप घूमता नजर आया था। वहीं, सरमन की शादीशुदा प्रेमिका से पूछताछ की तो पता चला कि सरमन का नंबर उसने ब्लॉक कर दिया था।

महिला ने उसे भी ब्लॉक कर दिया
सरमन ने कुछ दिन बाद दीप के मोबाइल से भी महिला को फोन किया, तो महिला ने उसे भी ब्लॉक कर दिया। पुलिस ने उस नंबर को ट्रेस किया, तो लोकेशन कन्नौज की निकली। सीडीआर में वारदात के एक दिन पहले की लोकेशन दलहन अनुसंधान केंद्र के पीछे की मिली। इससे पुलिस को यकीन हो गया कि दीप ने ही सरमन की हत्या की है।

रुपये वापस मांगने पर कर दी हत्या
दीप ने पुलिस को बताया कि सरमन ने उसे प्रेमिका के पति की हत्या करने के लिए 20 हजार रुपये की सुपारी दी थी। आठ जुलाई को 10 हजार रुपये नकद देकर अपने साथ ले गया था। पुलिस के अनुसार सरमन ने दीप को बताया था कि प्रेमिका का पति मसवानपुर से विश्वविद्यालय काम करने जाता है।

गमछे से घोटा था गला
शाम को दलहन वाले रास्ते से ही लौटता है। दोनों शाम को दलहन बंबा के पास पहुंच गए और इंतजार करने लगे, लेकिन उस दिन प्रेमिका का पति वहां से नहीं गुजरा। दीप के अनुसार सरमन से जाने के लिए कहा तो वह दिए हुए रुपये मांगने लगा। रुपये साथ न लाने की बात पर सरमन मारपीट पर उतर आया तो गुस्से में आकर दीप ने उसकी हत्या कर दी।

Share with your Friends

Related Posts