नईदिल्ली (ए)। Children Aadhaar Card: आज हमारी लगभग हर जरूरत के काम में आधार कार्ड का अलग ही महत्व है। बैंक ऋण से लेकर, नई नौकरी पाने और नया नंबर लेने से लेकर पीएफ पाने तक आधार हर चीज के लिए जरूरी है। लेकिन एक सवाल जो कई लोगों के मन में आ सकता है वह यह है कि UIDAI द्वारा जारी विशिष्ट आधार पहचान संख्या के लिए न्यूनतम आयु सीमा क्या है? क्या बच्चों का भी बन सकता है आधार कार्ड? इसका उत्तर हां है और बच्चों के लिए अब आधार का होना काफी जरूरी हो गया है।
स्कूल में प्रवेश और बच्चों के लिए किसी भी सरकारी योजना का लाभ उठाने से लेकर पासपोर्ट तक बनवाने के लिए आधार का होना महत्वपूर्ण है। तो, क्या इसके लिए कोई आयु सीमा है?
UIDAI के मुताबिक, आधार कार्ड लेने के लिए कोई न्यूनतम आयु सीमा नहीं है। इसका मतलब है कि आप नवजात शिशु के लिए भी आधार कार्ड बनवा सकते हैं। 5 साल से कम उम्र के बच्चों का आधार कार्ड बनवाने के लिए कोई शुल्क नहीं लिया जाता है।
कैसे बनेगा बच्चों का आधार कार्ड?
कई अस्पतालों ने नवजात शिशुओं को आधार के लिए नामांकित करना शुरू कर दिया है और वे इन दिनों जन्म प्रमाण पत्र के साथ आधार पावती पर्ची प्रदान करते हैं। वहीं, नवजात शिशुओं सहित 5 वर्ष से कम उम्र के सभी बच्चों के लिए आधार कार्ड बनवाया जा सकता है।
ये आधार कार्ड नीले रंग के होते हैं और इन्हें बाल आधार कार्ड भी कहा जाता है। बच्चे के आधार के लिए कोई बायोमेट्रिक नहीं लिया जाता। आधार के लिए सिर्फ बच्चे की फोटो ली जाती है।
वहीं, माता-पिता में से किसी एक का आधार देना अनिवार्य है। यदि माता-पिता दोनों के पास आधार नहीं है, तो उन्हें पहले आधार के लिए नामांकन कराना होगा।
ऐसे करें आवेदन
- नजदीकी आधार नामांकन केंद्र पर जाएं (आप नजदीकी नामांकन केंद्र का पता ऑनलाइन भी लगा सकते हैं)
- आधार नामांकन फॉर्म को उस पर अपने आधार नंबर को लिखते हुए भरें।
- 5 वर्ष से कम उम्र के बच्चों के नामांकन के लिए माता-पिता में से किसी एक को आधार विवरण देना होगा।
- पता और अन्य जनसांख्यिकीय विवरण माता-पिता के आधार से भरा जाएगा।
- बच्चे के अस्पताल से जन्म प्रमाण पत्र/डिस्चार्ज प्रमाण पत्र की एक प्रति जमा करें।
- आधार कार्यकारी नामांकन संख्या वाली पावती पर्ची सौंपेगा। नामांकन संख्या का उपयोग आप आधार के स्टेटस को चेक कर सकते हैं।