नईदिल्ली (ए)। बारिश की वजह से भारत और पाकिस्तान का मुकाबला रद्द हो गया है. दोनों टीमों के एक-एक प्वाइंट दिया गया है. इसके साथ ही तीन प्वाइंट्स के साथ पाकिस्तान की टीम सुपर-4 में पहुंच गई है. वहीं भारत अगर नेपाल से हार जाता है तो एशिया कप से बाहर हो जाएगा. ऐसे में सुपर-4 में पहुंचने के लिए टीम इंडि या को हर हाल में नेपाल से मैच जीतना होगा. सुपर-4 में एक बार फिर भारत और पाकिस्तान की टक्कर होगी. एशिया कप का तीसरा मुकाबला शनिवार (दो सितंबर) को भारत और पाकिस्तान के बीच बेनतीजा रहा। कैंडी के पल्लेकल इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया। टीम इंडिया 50 ओवर भी नहीं खेल पाई। वह 48.5 ओवर में 266 रन पर सिमट गई। इसके बाद पाकिस्तान की पारी बारिश के कारण शुरू नहीं हो पाई। अंपायरों ने काफी देर इंतजार करने के बाद दोनों कप्तानों से बात की और मैच को रद्द घोषित कर दिया।
पाकिस्तान को नहीं मिला बल्लेबाजी का मौका, बेनतीजा रहा मैच
भारत और पाकिस्तान के बीच मैच को रद्द घोषित कर दिया गया। मैच रद्द होने से दोनों टीमों को एक-एक मिले। इस तरह पाकिस्तान के दो मैचों में तीन अंक हो गए। उसने अपने पहले मुकाबले में नेपाल को हराया था। दूसरी ओर, भारत के खाते में एक मैच में एक अंक है। अब उसे सुपर-4 में पहुंचने के लिए चार सितंबर को होने वाले मुकाबले में हर हाल में नेपाल को हराना होगा। पाकिस्तान सुपर-4 में पहुंचने वाली पहली टीम है।
भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया। टीम इंडिया 50 ओवर भी नहीं खेल पाई। वह 48.5 ओवर में 266 रन पर सिमट गई। इसके बाद पाकिस्तान की पारी बारिश के कारण शुरू नहीं हो पाई। अंपायरों ने काफी देर इंतजार करने के बाद दोनों कप्तानों से बात की और मैच को रद्द घोषित कर दिया।
भारत की पारी के बाद जमकर हुई बारिश
भारत की बल्लेबाजी के बाद पाकिस्तान की टीम को रन चेज करने के लिए उतरना था, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। बारिश रुक-रुक होती रही और अंपायरों ने कई बार निरीक्षण भी किया। फैंस को उम्मीद थी कि कम से कम 20 ओवर का भी मैच होगा। बारिश ने उम्मीदों पर पानी फेर दिया। लगातार बारिश को देखते हुए अंपायरों ने दोनों कप्तानों से बात की। फिर मैच रद्द करने पर सहमति बन गई।
ईशान और हार्दिक ने जीता दिल
इससे पहले ईशान किशन और हार्दिक पांड्या ने भारतीय प्रशंसकों का दिल जीता। टीम इंडिया के लिए सबसे ज्यादा रन हार्दि ने बनाए। उन्होंने 87 रन की पारी खेली। ईशान ने पाकिस्तान के खिलाफ अपने पहले अंतरराष्ट्रीय मैच में 82 रन बनाए। इन दोनों के अलावा कोई भी भारतीय बल्लेबाज 20 रन का आंकड़ा भी नहीं छू सका। यहां तक कि हार्दिक और ईशान के बाद बुमराह तीसरे टॉप स्कोरर रहे। उन्होंने आखिरी में 16 रन बनाकर भारत को 266 रन तक पहुंचाया। पाकिस्तान के लिए शाहीन अफरीदी ने 10 ओवर में 35 रन देकर चार विकेट लिए। नसीम शाह और हारिस रऊफ को तीन-तीन सफलता मिली।
रोहित का फैसला हुआ गलत
भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। उनका यह निर्णय उस समय गलत साबित हुआ जब पाकिस्तानी गेंदबाजों ने मौसम और पिच का फायदा उठाते हुए कहर बरपा दिया। 14.1 ओवर में 66 रन पर भारत के चार बल्लेबाज पवेलियन लौट गए। शाहीन अफरीदी ने रोहित शर्मा और विराट कोहली को आउट किया तो हारिस ने श्रेयस अय्यर और शुभमन गिल को अपना शिकार बनाया। रोहित 11, विराट चार, श्रेयस 14 और शुभमन 10 रन बनाकर आउट हुए।