Home देश-दुनिया 10 करोड़ से ज्यादा लोगों को 200 के बदले 400 रुपये सस्ता मिलेगा सिलेंडर, जानें कब-कब गिरे दाम

10 करोड़ से ज्यादा लोगों को 200 के बदले 400 रुपये सस्ता मिलेगा सिलेंडर, जानें कब-कब गिरे दाम

by admin

नईदिल्ली (ए)।  LPG Cylinder Price Cut : राखी और ओणम से पहले केंद्र सरकार ने देश 33 करोड़ से ज्यादा रसोई गैस उपभोक्ताओं को बड़ा तोहफा दिया है। केंद्र सराकर ने आम एलपीजी (Domestic LPG Cylinder Price) को बड़ा तोहफा देते हुए प्रति सिलेंडर के दाम में 200 रुपये की कटौती का ऐलान किया है।

10 करोड़ लोगों को प्रति सिलेंडर 400 रुपये का फायदा

केंद्र सरकार के इस ऐलान के बाद देश के 10 करोड़ से ज्यादा उज्ज्वला योजना (Ujjwala Yojana) के लाभार्थियों को कुल 400 रुपये की सब्सिडी मिलेगी। दरअसल उज्जवला योजना के तहत केंद्र सरकार पहले से ही लाभार्थियों को 200 रुपये प्रति सिलेंडर की सब्सिडी दे रही है। ऐसे में एलपीडी सिलेंडर के दाम में इस कटौती के बाद उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को कुल मिलाकर 400 रुपये का फायदा होगा।

दिल्ली में उज्ज्वला योजना के तहत 703 रुपये में मिलेगा सिलेंडर

फिलहाल दिल्ली में आम उपभोक्ता को 1103 रुपये में एलपीडी गैस सिलेंडर मिल रहा है। वहीं अब दिल्ली में उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को घरेलू गैस सिलेंडर 703 रुपये का मिलेगा।

इसके साथ ही केंद्र सरकार ने उज्ज्वला योजना के तहत 75 लाख नए परिवारों को भी गैस के कनेक्शन देने का ऐलान किया है। इस तरह आने वाले समय में उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों की संख्या बढ़कर 10.35 करोड़ हो जाएगी।

– विज्ञापन –

आपको बता दें कि 2019 के लोकसभा चुनाव में उज्ज्वला योजना को बीजेपी के गेमचेंजर माना गया था। ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि 2024 में होने वाले आम चुनाव में भी बीजेपी कुछ बड़ा ऐलान कर सकती है।

केंद्रीय मंत्रिमंडल के इस फैसले की जानकारी देते हुए केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने इससे सरकारी खजाने पर वित्तिय वर्ष 2023-24 में 7680 करोड़ रुपये का भार पड़ेगा।

प्रधानमंत्री उज्जवला योजना की 2016 में हुई थी शुरुआत

आपको बता दें कि साल 2016 में पीएम नरेन्द्र मोदी की अगुवाई में केंद्र सरकार ने ‘स्वच्छ ईंधन, बेहतर जीवन’ का नारा देते हुए प्रधानमंत्री उज्जवला योजना की शुरुआत की थी। इसके तहत निम्न आय वर्ग के लोगों एलपीजी सिलेंडर उपलब्ध कराया गया, ताकि जो महिलाएओं चूल्हे और गोबर के कंडे या लकड़ी जलाकर खाना बनाती थीं उन्हें इससे राहत मिल सके। चूल्हे से निकलने वाले धुएं का असर जहां महिलाओं की सेहत पर पड़ता था और इससे पर्यावरण को भी नुकसान पहुंचता था।

आखिरी बार 1 मार्च 2023 को बदले थे घरेलू सिलेंडर के दाम

गौरतलब है कि इससे पहले 1 मार्च 2023 को सरकारी तेल कंपनियों ने घरेलू गैस सिलेंडर के दाम में बदलाव किया था। पेट्रोलियम कंपनियों ने एक मार्च 2023 को आम लोगों के महंगाई का झटका देते हुए 14 किलो वाले घरेलू सिलेंडर की कीमत में 50 रुपये की बढ़ोतरी कर दी थी। इसके बाद से ही देश में घरेलू गैस सिलेंडर के दाम स्थिर थे। हालांकि इस दौरान कामर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडर के दाम (Commercial LPG Cylinder Price) लगातार बदलाव दर्ज किया गया। 1 मार्च 2023 से पहले एक अप्रैल 2020 को घरेलू सिलेंडर के दमा में दस रुपये की कटौती की गई थी। उस समय इसकी कीमत 809 रुपये प्रति सिलेंडर हो गई थी।

ऐसे चेक करें एलपीडी सिलेंडर के रेट

अपने शहर में आप खुद भी एलपीजी सिलेंडर का लेटेस्ट रेट्स जान सकते हैं। इसके लिए इंडियन ऑयल की आधिकारिक वेबसाइट

Share with your Friends

Related Posts