नईदिल्ली (ए)। केंद्र की मोदी सरकार ने रक्षाबंधन की पूर्व संध्या पर मंगलवार को आम आदमी को बड़ी राहत दी है। सरकार ने घरेलू गैस सिलेंडर (LPG) के दामों में 200 रूपये तक की कटौती की है। इससे सरकार के खजाने पर 7680 करोड़ रुपये का भार पड़ेगा। सरकार के इस फैसले के बाद अब देशभर से महिलाओं के रिएक्शन सामने आ रहे हैं। घरेलू महिलाओं ने गैस के दामों में कटौती को बड़ी राहत बताया है। उन्होंने कहा कि इससे घर चलाने में थोड़ी राहत मिलेगी।
पश्चिम बंगाल की टुम्बा विश्वास कहती हैं, “बहुत बढ़िया होगा। हम घर चलाते हैं तो 200 रुपया अगर कम होगा तो बहुत ही अच्छा होगा। हमको घर चलाने में दिक्कत होता है।“ 200 रुपये यानी बहुत अच्छा फैसला है। पश्चिम बंगाल की ही शताब्दी दास कहती हैं, “बहुत अच्छा किया है। इतनी महंगाई में 200 टका मतलब बहुत अच्छा।“ रांची की एक गृहणी ने कहा, “200 रुपये जब रसोई में हल्के होते हैं तो महिलाएं इसे अच्छे रूप में ही देखती हैं। कहीं तो हमारा भार कम हो रहा है।“ उन्होंने मोदी सरकार का आभार जताते हुए आगे कहा, “महिलाओं के बारे में लगातार सोचते चले आ रहे हैं और लगातार सोच रहे हैं। उनको जरूर यह अहसास है कि आज हमारे देश में महिलाओं की भागीदारी कितनी जरूरी है और किस तरह से मेंटली और फिजिकली उनको कंफर्ट दे सकते हैं ताकि हमारे देश के हित में क्या योगदान दे सकती हैं। इसके लिए उसका आभार।“