Home देश-दुनिया आयुष्मान भारत योजना के लिए ऐप लॉन्च, 60 करोड़ लोगों को 5 लाख रुपए तक मुफ्त इलाज देने की गारंटी

आयुष्मान भारत योजना के लिए ऐप लॉन्च, 60 करोड़ लोगों को 5 लाख रुपए तक मुफ्त इलाज देने की गारंटी

by admin

नई दिल्ली (एं)। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ मनसुख मंडाविया ने कहा है कि आयुष्मान भारत योजना हमारे देश के 60 करोड़ लोगों को पीएम की ओर से 5 लाख रुपए तक मुफ्त इलाज देने की गारंटी है। इसके लिए राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण ने आयुष्मान भारत ऐप भी लॉन्च किया है ताकि हर लाभार्थी को इसका लाभ मिल सके। इस ऐप में लाभार्ती अपना कार्ड भी बना सकते हैं और डाउनलोड भी कर सकते हैं।

क्या है आयुष्मान भारत योजना
आयुष्मान भारत योजना एक स्वास्थ्य योजना है, जिसके अंतर्गत पात्र लोगों के आयुष्मान कार्ड बनाए जाते हैं। इसके बाद कार्डधारक सूचीबद्ध अस्पतालों में अपना 5 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज करवा सकता है। ऐसे में पात्र होने पर आप भी इस योजना में आवेदन कर सकते हैं।

Share with your Friends

Related Posts