Home देश-दुनिया प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि : जानें कब तक आ सकता है 15वीं किस्त का पैसा, ऐसे चेक करें अपना स्टेटस

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि : जानें कब तक आ सकता है 15वीं किस्त का पैसा, ऐसे चेक करें अपना स्टेटस

by admin

नई दिल्ली (एं)।  प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के 8.50 करोड़ से ज्यादा देश भर के किसानों 14वीं किस्त के बाद अब अगली किस्त यानी 15वीं किस्त का इंतजार है। हालांकि केंद्र सरकार की ओर अभी इस योजना की 15वीं किस्त के पैसों को ट्रांसफर करने को लेकर कोई आधिकारिक एलान नहीं किया है।

इस बीच मीडिया में चल रही खबरों के मुताबिक सरकार नवंबर या फिर दिसंबर के महीने में पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 15वीं किस्त का पैसा किसानों के खाते में ट्रांसफर कर सकती है।

आपको बता दें कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत केंद्र सरकार देशभर के जरूरतमंद किसानों को आर्थिक मदद के रूप में सालाना 6000 रुपये की आर्थिक मदद कर रही है। 6000 रुपये को हर साल 2000-2000 रुपये की 3 किस्तों के जारी करती है।

इस बीच खबरें आ रही है 14वीं किस्त की तरह 15वीं किस्त का भी लाभ उन किसानों को नहीं मिलेगा जिन्होंने अब तक आपना ई-केवाईसी और भूलेखों का सत्यापन नहीं कराया है। ऐसे में स्कीम का फायदा लेने के लिए आपको जल्द से जल्द इन दोनों काम करा लेना चाहिए।

– विज्ञापन –

आपको बता दें कि जो किसान अपने पीएम किसान निधि खाते का ई-केवाईसी नहीं कराते हैं उनका 15वीं किस्त का पैसा अटक सकता है। दरअसल इस योजना में किसी तरह की धोखाधड़ी को रोकने के लिए सरकार ने इसके नियमों को कड़ा कर दिया है। इतना ही नहीं अगर आपने पीएम किसान सम्मान निधि योजना के लिए अपना पंजीकरण करा रखा है तो आपको एक बार जरूर चेक कर लेना चाहिए की आपको इस योजना का लाभ मिलेगा या नहीं। इसके साथ ही आपको इस योजना के तहत अपने स्टेट्स के बारे में भी पता कर लेना चाहिए कि आपके पंजीकरण में कोई दिक्कत तो नहीं है।

ऐसे चेक करें अपना स्टेट्स

  1. इसके लिए सबसे पहले पीएम किसान सम्मान निधि के आधिकारिक पोर्टल पर जाएं।
  2. इसके बाद बेनिफिशियरी स्टेटस के विकल्प चुनें।
  3. अब रजिस्ट्रेशन नंबर या फिर मोबाइल नंबर दर्ज करें।
  4. इसके बाद नीचे दिए गए बॉक्स में कैप्चा कोड को दर्ज करें।
  5. अब सबमिट करने के बाद आपको अपना स्टेट्स दिखने लगेगा।
  6. पात्रता, लैंड सिंडिंग और ई-केवाईसी के आगे यस लिखा है तो आप पीएम किसान योजना के पात्र हैं और अगर नो लिखा है तो आप इसके पात्र नहीं है।
Share with your Friends

Related Posts