रांची (ए)। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ईडी के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट जा सकते हैं। इस संदर्भ में वे कानूनी विशेषज्ञों से सलाह ले रहे हैं। उल्लेखनीय है कि हेमंत सोरेन को ईडी ने दोबारा समन देकर 24 अगस्त को पूछताछ के लिए बुलाया है। एजेंसी मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से उनकी व उनके परिवार की संपत्तियों के बारे में पूछताछ करेगी।
इससे पूर्व 14 अगस्त को ईडी ने उन्हें पूछताछ के लिए बुलाया था। तब उन्होंने ईडी के समन की वैधानिकता को चुनौती दी थी। ईडी को प्रेषित पत्र में उन्होंने कहा था कि राजनीतिक प्रतिद्वंद्विता की वजह से उन्हें परेशान किया जा रहा है। सीएम ने चेतावनी दी थी कि अगर ईडी ने समन वापस नहीं लिया तो वह कानूनी मोर्चे पर आगे बढ़ेंगे।
हेमंत ने पत्र में यह भी उल्लेख किया था कि 30 नवंबर को उन्होंने अपनी चल-अचल संपत्ति की विसतृत जानकारी ईडी को उपलब्ध करा दी थी। बैंक का सारा विवरण भी उपलब्ध कराया गया था। अगर ये दस्तावेज ईडी के कार्यालय से गुम हो गए हैं तो फिर से भेजा जा सकता है।
पहले समन पर उपस्थित नहीं होने के बाद उन्हें ईडी ने दोबारा समन भेजा है। ईडी ने उनके पत्र का बिंदुवार जवाब भी सौंपा है। दोबारा समन मिलने के बाद हेमंत सोरेन ईडी के खिलाफ कानूनी मोर्चे पर घेराबंदी की तैयारी कर रहे हैं। उनके पास सीमित विकल्प हैं। ऐसे में वे विश्वस्तों की सलाह लेकर आगे की रणनीति तय करेंगे।