भिलाई। बीजेपी ने आगामी विधानसभा चुनावों को लेकर कमर कस ली है. पार्टी ने गुरुवार (17 अगस्त) को छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) और मध्य प्रदेश के चुनावों के लिए अपने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है. इसमें छत्तीसगढ़ में 21 सीटों पर और मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में 39 सीटों पर उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की गई. उम्मीदवारों की ये लिस्ट भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की केंद्रीय चुनाव समिति (सीईसी) की बैठक के बाद जारी की गई है.
ये बैठक बुधवार को दिल्ली में बीजेपी मुख्यालय में हुई थी. जिसमें प्रधानमंत्री मोदी के अलावा पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह, अमित शाह सहित सीईसी के अन्य सदस्य मौजूद थे. मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह के अलावा दोनों राज्यों के संगठन से जुड़े कुछ प्रमुख नेता भी बैठक में शामिल हुए.
पहली बार चुनाव घोषित होने से पहले लिस्ट की जारी
इस बैठक में मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में आगामी विधानसभा चुनावों की तैयारियों और रणनीति पर चर्चा की गई थी. बीजेपी ने अपने आप में ये पहला प्रयोग किया है कि जिन सीटों में पार्टी बेहद कमजोर है, वहां पहले से ही उम्मीदवार घोषित कर दिया. अब तक चुनाव घोषित होने के बाद ही लिस्ट जारी की जाती थी.
छत्तीसगढ़ में सीएम के सामने भतीजे को उतारा
छत्तीसगढ़ में बीजेपी ने कांग्रेस नेता और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के सामने पाटन विधानसभा सीट पर उनके भतीजे और सांसद विजय बघेल को उतार दिया है. पार्टी ने पूर्व सांसद रामविचार नेताम को भी टिकट दिया है. छत्तीसगढ़ की पहली लिस्ट में पांच महिलाओं को भी टिकट दी गई है.
छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 के लिए बीजेपी की पहली लिस्ट-
1. प्रेमनगर से भूलन सिंह मरावी
2. भटगांव से लक्ष्मी राजवाड़े
3. प्रतापपुर (ST) से शकुंतला सिंह पोर्थे
4. रामानुजगंज (ST) से रामविचार नेताम
5. लुन्द्र (ST) से प्रबोज भींज
6. खरसिया से महेश साहू
7. धर्मजागढ़ (ST) से हरिश्चन्द्र राठिया
8. कोरबा से लखनलाल देवांगन
9. मरवाही (ST) से प्रणव कुमार मरपच्ची
10. सरायपाली (SC) से सरला कोसरिया
11. खल्लारी से अलका चंद्राकर
12. कांकेर (ST) से आशाराम नेताम
13. अभानपुर से इन्द्रकुमार साहू
14. राजिम से रोहित साहू
15. सिहावा (ST) से श्रवण मरकाम
16. दौंड़ी लोहारा (ST) से देवलाल हलवा ठाकुर
17. पाटन से विजय बघेल
18. खैरागढ़ से विक्रांत सिंह
19. खुज्जी से गीता घासी साहू
20. मोहला मानपुर (ST) से संजीव साहा
21. बस्तर (ST) से मनीराम कश्यप