Home देश-दुनिया अविश्वास प्रस्तावः PM मोदी ने भाजपा सांसदों को दिया जीत का मंत्र, विपक्ष पर बोले-ये इंडिया नहीं घमंडिया एलायंस

अविश्वास प्रस्तावः PM मोदी ने भाजपा सांसदों को दिया जीत का मंत्र, विपक्ष पर बोले-ये इंडिया नहीं घमंडिया एलायंस

by admin

नईदिल्ली (ए)। संसद में जारी महासंग्राम के बीच आज मोदी सरकार के खिलाफ पेश अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा होनी है। इस चर्चा से पहले विपक्षी दलों के गठबंधन इंडिया और भाजपा संसदीय बोर्ड की बैठक हुई। बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भाजपा सांसदों को संबोधित करते हुए विपक्ष पर जमकर निशाना साधा।

मोदी ने कहा कि राज्यसभा में विपक्षी दलों का सेमीफाइनल कल ही दिख गया। ये इंडिया नहीं घमंडिया एलायंस है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि अविश्वास प्रस्ताव विपक्ष के आपसी अविश्वास के लिए आया है। पीएम मोदी ने यह भी कहा कि जैसे आखिरी बॉल में छक्का मारा जाता है, ठीक उसी तरह इसे विपक्ष के खिलाफ मौका समझा जाए।

 

अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के लिए कुल 12 घंटे का समय निर्धारित किया गया है। सांसदों की संख्या के आधार पर सभी राजनीतिक दलों को सदन में बोलने का समय अलॉट कर दिया गया है। हालांकि जरूरत पड़ने पर स्पीकर या पीठासीन सभापति इस समय को बढ़ा सकते हैं।

लोक सभा में भाजपा के पास सबसे ज्यादा 301 सांसद हैं, इसलिए भाजपा को भाषण देने के लिए सबसे ज्यादा यानी 6 घंटे 41 मिनट का समय दिया गया है, वहीं 51 सांसदों वाली कांग्रेस को 1 घंटा 9 मिनट का समय दिया गया है।

डीएमके के पास 24 सांसद हैं, इसलिए उन्हें 30 मिनट का समय दिया गया है। अन्य राजनीतिक दलों की बात करें तो 23 सांसदों वाले टीएमसी को 29 मिनट, 22 सांसदों वाली वाईएसआर कांग्रेस को 29 मिनट, शिवसेना को 23 मिनट, जेडीयू को 21 मिनट, बीजेडी को 16 मिनट, बसपा को 12 मिनट, एलजेएसपी को 8 मिनट का समय अलॉट किया गया है।

Share with your Friends

Related Posts