Home खेल भारत ने वेस्टइंडीज को 200 रन से हराया, कैरिबियाई टीम के खिलाफ लगातार 13वीं वनडे सीरीज जीती

भारत ने वेस्टइंडीज को 200 रन से हराया, कैरिबियाई टीम के खिलाफ लगातार 13वीं वनडे सीरीज जीती

by admin

नईदिल्ली (ए)। भारत ने वेस्टइंडीज को तीसरे वनडे में 200 रन से हरा दिया। इसके साथ ही टीम इंडिया ने तीन मैच की सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली। वेस्टइंडीज के खिलाफ भारत ने लगातार 13वीं वनडे सीरीज जीती है। भारत ने किसी एक टीम के खिलाफ लगातार सबसे ज्यादा वनडे सीरीज जीतने के अपने ही रिकॉर्ड को बेहतर किया है। इस मामले में पाकिस्तान की टीम दूसरे नंबर पर है, जिसने जिम्बाब्वे के खिलाफ लगातार 11 वनडे सीरीज जीती हैं।  इस मैच में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पांच विकेट पर 351 रन बनाए। भारत के लिए चार बल्लेबाजों ने अर्धशतकीय पारियां खेलीं। इसके जवाब में वेस्टइंडीज की टीम 35.3 ओवर में 151 रन पर सिमट गई और 200 रन से हार गई। यह वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे में भारत की दूसरी बड़ी जीत है। इससे पहले 2018 में भारत ने वेस्टइंडीज को 224 रन से हराया था। भारत की शानदार शुरुआत
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम को शुभमन गिल और ईशान किशन ने एक बार फिर शानदार शुरुआत दिलाई। दोनों ने पहले विकेट के लिए 143 रन जोड़े। वेस्टइंडीज में यह वनडे में भारत के लिए सबसे बड़ी सलामी साझेदारी है। इन दोनों ने 2017 का धवन और रहाणे का रिकॉर्ड तोड़ा। किशन ने शुरुआत से ही आक्रामक बल्लेबाजी की और लगातार तीसरे मैच में अर्धशतक लगाया। वह 77 रन बनाकर स्पिनर कारिया के खिलाफ बड़ा शॉट खेलने के प्रयास में स्टंप आउट हुए। तीसरे नंबर पर आए ऋतुराज आठ रन बनाकर चलते बने, लेकिन चौथे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए संजू सैमसन ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की। वह 41 गेंद में चार छक्के और दो चौके की मदद से 51 रन बनाकर आउट हुए।

फिनिशर के रोल में चमके हार्दिक
शुभमन गिल अर्धशतक लगाकर क्रीज पर बने हुए थे और बड़े स्कोर की तरफ बढ़ रहे थे, लेकिन 85 रन के स्कोर पर गुदाकेश मोती की असामान्य उछाल वाली गेंद पर वह कैच आउट हो गए। गिल पिछली कुछ पारियों में खराब फॉर्म से जूझ रहे थे, लेकिन इस अर्धशतक से वह लय में लौट आए। उन्होंने वेस्टइंडीज के दौरे पर छह पारियों में पहला अर्धशतक लगाया। उन्होंने वनडे कॅरिअर में अपना छठा अर्धशतक लगाया।

इसके बाद कप्तान हार्दिक ने सूर्यकुमार के साथ मिलकर भारत की पारी को आगे बढ़ाया। सूर्या छठे नंबर पर बेहतर दिखे और 35 रन बनाकर बड़ा शॉट खेलने के प्रयास में आउट हुए। दोनों ने 65 रन जोड़े। अंत में हार्दिक ने तूफानी अंदाज में रन बनाए और 52 गेंद में 70 रन बनाकर नाबाद रहे। उन्होंने चार चौके और पांच छक्के लगाए। उन्होंने अपने वनडे कॅरिअर का 10वां अर्धशतक लगाया। अंत में भारतीय टीम पांच विकेट खोकर 351 रन बनाने में सफल रही। वेस्टइंडीज के लिए रोमारियो शेफर्ड ने दो विकेट लिए। अल्जारी जोसेप, गुदाकेश मोती और यानिक कारिया को एक-एक विकेट मिला। हालांकि, मोती के अलावा वेस्टइंडीज के सभी गेंदबाज रन रोकने में नाकाम रहे।

वेस्टइंडीज के खिलाफ सबसे बड़ा स्कोर
भारत ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पांच विकेट पर 351 रनों का बड़ा स्कोर बनाया। यह भारत का वेस्टइंडीज में विंडीज के खिलाफ सबसे बड़ा स्कोर है। इससे पहले भारत ने 2009 में किंग्सटन में वेस्टइंडीज के खिलाफ छह विकेट पर 339 रन का स्कोर बनाया था। भारतीय पारी में ईशान के अलावा शुभमन गिल (85) और कप्तान हार्दिक पंड्या (नाबाद 70) ने भी अहम योगदान दिया। भारत ने पहली बार वनडे में किसी बल्लेबाज के शतक के बिना 350 रन से ज्यादा का स्कोर बनाया है। इससे पहले भारत ने 2005 में नागपुर में श्रीलंका के खिलाफ छह विकेट पर 350 रन बनाए थे।

प्रयोग जारी, रोहित-कोहली को फिर आराम
वेस्टइंडीज के कप्तान शाई होप ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। आगामी वनडे विश्वकप को देखते हुए मुख्य कोच राहुल द्रविड़ की अगुवाई में भारतीय टीम प्रबंधन का प्रयोग जारी है और इसी के चलते नियमित कप्तान रोहित शर्मा और अनुभवी बल्लेबाज विराट कोहली को तीसरे वनडे से भी आराम दिया गया। इससे पहले दूसरे वनडे में दोनों बल्लेबाजों को आराम दिया था और टीम को हार मिली थी। तीसरे वनडे मैच में तेज गेंदबाज उमरान मलिक और स्पिनर अक्षर पटेल की जगह ऋतुराज गायकवाड़ और बाएं हाथ के तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट को अंतिम एकादश में जगह मिली।

IND vs WI 3rd ODI Scorecard and Match Highlights Updates as India beat West Indies by 200 runs
संजू सैमसन और शुभमन गिल – फोटो : सोशल मीडिया
ईशान का छठा अर्धशतक
ईशान ने 64 गेंदों में 77 रन बनाए और इस दौरान आठ चौके और तीन छक्के जड़े। उन्होंने मोती की गेंद पर एक रन लेकर 43 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया। हालांकि वह अपने शतक की ओर बढ़ रहे थे, लेकिन करिया की गेंद पर छक्का लगाने के प्रयास में स्टंप आउट हो गए। उन्होंने और गिल ने पहले विकेट के लिए 143 रनों की साझेदारी कर टीम को शानदार शुरुआत दिलाई। यह इस वनडे सीरीज में किसी भी विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी है। ईशान ने अपनी शानदार लय को जारी रखते हुए लगातार तीसरा अर्धशतक लगाया। यह उनका मौजूदा वेस्टइंडीज दौरे पर चौथा अर्धशतक है। इससे पहले उन्होंने दूसरे टेस्ट में अर्धशतक लगाया था। उन्होंने अपने वनडे कॅरिअर का छठा अर्धशतक जड़ा।

संजू की आक्रामक बल्लेबाजी
मौजूदा वनडे सीरीज में पहली पार खेल रहे ऋतुराज मौके का फायदा नहीं उठा पाए। वह शुरुआत से संघर्ष कर रहे थे और अल्जारी जोसफ की गेंद पर स्लिप में किंग को कैच दे बैठे। वह 14 गेंदों में सिर्फ आठ रन बना पाए। दूसरे वनडे में नौ रन बनाने वाले संजू सैमसन ने तीसरे वनडे में तेज शुरुआत की। उन्होंने करिया के ओवर की तीसरी और छठी गेंद पर दो शानदार छक्के जड़े थे। उन्होंने इस मौके का फायदा उठाया और वनडे करिअर का तीसरा अर्धशतक पूरा किया। हालांकि वह (51) शेफर्ड की गेंद पर हेतमायर को कैच दे बैठे। उन्होंने हार्दिक के साथ पांचवें विकेट के लिए 65 रन की अहम साझेदारी की।

IND vs WI 3rd ODI Scorecard and Match Highlights Updates as India beat West Indies by 200 runs
भारत बनाम वेस्टइंडीज – फोटो : सोशल मीडिया
फिर फ्लॉप हुए वेस्टइंडीज के बल्लेबाज
वेस्टइंडीज के बल्लेबाज टेस्ट सीरीज में पूरी तरह से फेल रहे थे। पहले वनडे में भी टीम 114 रन पर सिमटी थी। हालांकि, दूसरे वनडे में शाई होप और केसी कार्टी ने टीम को जीत दिलाई, लेकिन इस मैच में फिर कैरिबियाई बल्लेबाज पूरी तरह से फेल रहे। 352 रन के बड़े लक्ष्य का पीछा करते हुए 17 रन पर वेस्टइंडीज के तीन विकेट गिर गए। तीनों विकेट मुकेश कुमार ने लिए। इसके साथ ही वेस्टइंडीज की हार तय हो गई थी। एलिक अथानजे ने 50 गेंद में 32 रन की पारी खेल थोड़ा संघर्ष किया, लेकिन उन्हें किसी का साथ नहीं मिला।

वेस्टइंडीज के शुरुआती सात बल्लेबाजों में सिर्फ अथानजे ही दहाई का आंकड़ा छू पाए। हालांकि, यानिका कारिया ने 19, अल्जारी जोशेफ ने 26 और गुदाकेश मोती ने 39 रन की पारी खेल हार का अंतर कम किया और भारत का इंतजार बढ़ाया। वेस्टइंडीज के आठ विकेट 88 रन पर गिर गए थे, लेकिन अल्जारी जोशेफ और गुदाकेश मोती ने अर्धशतकीय साझेदारी कर भारतीय गेंदबाजों को परेशान किया।

भारत के लिए मुकेश कुमार ने पावरप्ले में शानदार गेंदबाजी की और तीन विकेट चटकाए। वहीं, शार्दुल ठाकुर ने बीच के ओवरों में दो विकेट लिए और अंत में दो विकेट लेकर वेस्टइंडीज की पारी समाप्त की। उन्होंने मैच में चार विकेट झटके। कुलदीप यादव ने दो विकेट लिए और जयदेव उनादकट को एक विकेट मिला।

Share with your Friends

Related Posts