नई दिल्ली (एं)। PM Modi In France: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिन के आधिकारिक दौरे पर फ्रांस में थे. इस दौरान उन्होंने शुक्रवार (14 जुलाई) को फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के साथ द्विपक्षीय वार्ता की. पीएम मोदी ने मैक्रों के साथ संवादताता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा, भारत और फ्रांस आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में साथ हैं.
मोदी ने कहा, “हमारा मानना है कि सीमा पार आतंकवाद को खत्म करने के लिए कड़ी कार्रवाई की जरूरत है और दोनों देश इस दिशा में और कदम उठाने पर सहमत हैं.” प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत और फ्रांस की हिंद-प्रशांत क्षेत्र में शांति और स्थिरता सुनिश्चित करने की विशेष जिम्मेदारी है.
यूक्रेन युद्ध पर भी बोले पीएम मोदी
’मोदी ने कहा कि कोविड-19 और यूक्रेन में युद्ध ने पूरी दुनिया को प्रभावित किया है और इससे ‘ग्लोबल साउथ’ के देशों पर विशेष रूप से नकारात्मक प्रभाव पड़ा है. उन्होंने कहा, ‘‘यह चिंता का विषय है. ऐसी समस्याओं का समाधान खोजने के लिए देशों को एकजुट होकर प्रयास करना जरूरी है. हमारा मानना है कि सभी विवादों को बातचीत और कूटनीति के जरिए ही हल किया जा सकता है. भारत स्थायी शांति में योगदान देने को तैयार है.’’
फ्रांस में चलेगा भारत का यूपीआई
प्रधानमंत्री मोदी ने बताया कि भारत और फ्रांस के बीच भारत के ‘यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस’ (यूपीआई) को उपलब्ध कराने के लिए एक समझौता हुआ है. फ्रांस ऐसा करने वाला पहला यूरोपीय देश है. इसके पहले रक्षा मंत्रालय ने गुरुवार (13 जुलाई) को फ्रांस से राफेल जेट के 26 नौसैनिक स्वरूप खरीदने और तीन फ्रांसीसी-डिज़ाइन वाली स्कॉर्पीन श्रेणी की पनडुब्बियों की खरीद के प्रस्तावों को मंजूरी दी. प्रधानमंत्री ने कहा, ‘रक्षा सहयोग हमारे घनिष्ठ संबंधों का एक मजबूत स्तंभ रहा है. यह दोनों देशों के बीच गहरे आपसी विश्वास का प्रतीक है. फ्रांस ‘मेक इन इंडिया’ और आत्मनिर्भर भारत पहल में एक महत्वपूर्ण भागीदार है.’
डिनर में शामिल हुए पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वागत में फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने रात्रिभोज का आयोजन किया. पेरिस के लूव म्यूजियम में आयोजित डिनर में पीएम मोदी ने दोनों देशों के बीच गहरे संबंधों की सराहना की. पीएम मोदी ने कहा, पिछले 25 वर्षों में दुनिया को कई उतार-चढ़ाव और चुनौतीपूर्ण समय का सामना करना पड़ा, लेकिन फ्रांस और भारत की दोस्ती लगातार गहरी होती गई. भारत और फ्रांस मिलकर दोनों देशों की भलाई के लिए ही नहीं बल्कि वैश्विक सुरक्षा और शांति में भी अहम योगदान दे रहे हैं.
फ्रांस से मिले सम्मान को बताया 140 लोगों का सम्मान
मैं बैस्टिल दिवस पर फ्रांस के लोगों को बधाई देता हूं. फ्रांस के लोगों के साथ बैस्टिल दिवस मनाना मेरे लिए खुशी और गर्व की बात थी. फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रॉन ने मुझे ग्रैंड क्रॉस ऑफ द लीजन ऑफ ऑनर से सम्मानित किया. यह भारत के 140 करोड़ लोगों के लिए गर्व और सम्मान की बात है. मैं इस सम्मान के लिए फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों और फ्रांस की फर्स्ट लेडी ब्रिगिट मैक्रों को धन्यवाद देता हूं:
इससे पहले, दिन में मोदी फ्रांस के राष्ट्रीय दिवस समारोह के तहत शुक्रवार को आयोजित बैस्टिल दिवस परेड में राष्ट्रपति मैक्रों के साथ विशिष्ट अतिथि के तौर पर शामिल हुए. भारत की तीनों सेनाओं के एक दल ने इस परेड में हिस्सा लिया. इस मौके पर फ्रांसीसी लड़ाकू विमानों के साथ भारतीय वायुसेना (आईएएफ) के राफेल लड़ाकू विमान भी ‘फ्लाईपास्ट’ में शामिल हुए.