107
- पुलिस महिला आरक्षी समेत ने तीन ने फांसी लगाकर दी जान
गुडम्बा में युवक, बंथरा में युवती, गोसाईगंज में किशोर और मडिय़ाव में पुलिस महिला आरक्षी ने की खुदकुशी
पुलिस ने चारों का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा
चारो मामले में कहीं भी सुसाइड नोट नहीं मिला
लखनऊ (एं)। राजधानी के विभिन्न थानाक्षेत्र में पुलिस महिला आरक्षी समेत तीन ने फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर दिया। गुडम्बा में युवक, बंथरा में युवती, गोसाईगंज में किशोर और मडिय़ाव में पुलिस महिला आरक्षी ने खुदकुशी की है। इन सभी चारों मामले में आत्महत्या का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है। कहीं पर भी कोई सुसाइड नोट नहीं मिला। हालांकि पुलिस ने चारों का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया है।पुलिस ने बताया कि बताया गया कि महिला आरक्षी साक्षी वर्मा पुत्री रामसजीवन वर्मा निवासी ग्राम मोहम्मदपुर पोस्ट गोपालपुर थाना सदर कोतवाली जनपद लखीमपुर खीरी हाल पता हनुमंत पुरम नियर मीना बेकरी है। यहां पर अपने पति और दो बच्चों के साथ रह रही थी। साक्षी वर्मा वर्तमान में थाना चौक में आरक्षी पद पर तैनात थी और नौ महीन ेसे चाइल्ड केयर लीव पर चली गई थी। नौ जुलाई को रात्रि छत पर लगी टीन के एंगल से दुपट्टे का फंदा बनाकर फांसी लगा ली। जिसे उपचार के लिए केजीएमयू ले जाया गया। जहां पर चिकित्सकों ने साक्षी को मृत घोषित कर दिया। मृतका के पति रजनीश वर्मा एसएसबी में नौकरी करता है। जो घटना के समय घर पर मौजूद थे। सूचना पर पहुंची पुलिस को मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला। ऐसे में पुलिस ने महिला आरक्षी के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया गया है। दूसरी घटना थाना गुडम्बा की है। इंटीग्रल अस्पताल लखनऊ से थाना स्थानीय पर एक मेमो इस आशय से भेजा गया कि बीती रात को समय करीब 1.10 बजे राम गौतम उम्र करीब 25 वर्ष पुत्र पुत्तीलाल निवासी मिश्रपुर थाना गुडंबा को इस चिकित्सालय में मृत अवस्था में लाया गया। इस सूचना पर एसआई मुन्ना कुमार सिंह द्वारा आवश्यक कार्रवाई की गई। जिनके द्वारा बताया गया कि मृतक राम गौतम उपरोक्त ने अपने घर में कमरे में छत के कुण्डे से दुपट्टे का फंदा बनाकर फांसी लगा लिया। मृतक विवाहित था एवं मजदूरी करता था । तीसरी घटना थाना बंथरा की है। दयाराम पुत्र सूरजबली निवासी साहपुर मझिगंवा थाना बिजनौर ने पुलिस को बताया कि नौ जुलाई को उसकी पुत्री आंचल उम्र करीब 18 वर्ष सुबह करीब 8.30 बजे घर में गांव के सियाराम के यहां धान लगाने जाने हेतु कह रही थी। जिस पर उसने कहा कि कल चली जाना। थोडी देर बाद उसकी पुत्री आंचल उपरोक्त घर से बिना किसी को बताए कहीं चली गई। उसने सोचा कि उसकी पुत्री सियाराम के खेत में धान लगाने गई होगी। जब शाम तक उसकी पुत्री घर वापस नही आई थी तो उनके द्वारा सियाराम से पूछा गया तो सियाराम द्वारा बताया गया कि आंचल उसके यहां धान लगाने नहीं आई थी। रात भर उसके व परिजनों द्वारा अपनी पुत्री आंचल को खोजा गया पर उसका कोई पता नहीं लगा। दस जुलाई को उन्हें जानकारी मिली कि गुलाब खेड़ा में भ_े के पास किसी लड़की ने फांसी लगा ली है। इस सूचना पर वह थाना बंथरा आए और फोटो देखकर अपनी पुत्री को पहचान लिया। सूचना पर एसआई विक्रम सिंह ने शव को कब्जे में लिया। जिनके द्वारा बताया गया कि मृतका के पिता मजदूरी करते हैं। चौथी घटना थाना गोसाईगंज की है। शिवलाल रावत पुत्र टेढ़े निवासी रसूलपुर टिकनियामऊ थाना गोसांईगंज पुलिस को सूचना दिया कि नौ जुलाई को शाम को उनका पुत्र ओमप्रकाश उम्र करीब 10 वर्ष साइकिल लेकर घर से आम के बाग गया था किन्तु रात में जब घर वापस नही लौटा तो उनके द्वारा काफी खोजा गया पर नहीं मिला। दस जुलाई को उनका बड़ा पुत्र कैलाश अपने आम के बाग गया तो देखा कि आम के पेड़ से उनके पुत्र का शव दुपट्टे से लटका है। उसके पुत्र कैलाश उपरोक्त अपने छोटे भाई का शव उतार कर घर लेकर चला आया। इस सूचना पर एसआइ अनिरूद्ध यादव द्वारा पंचायतनामा की कार्रवाई की जा रही है। जिनके द्वारा बताया गया कि मृतक ओमप्रकाश उपरोक्त 5वीं की परीक्षा उत्तीर्ण किया था। मृतक के पिता ऑटो चलाते है। इस मामले में परिजनों ने हत्या करने का आरोप लगाया है। पीएम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।