सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र के वायर रॉड मिल में हॉट बिलेट के आपूर्ति में वृद्धि करने के लिए चार्जिंग ग्रेट की अतिरिक्त इकाई का उद्घाटन निदेशक प्रभारी श्री अनिर्बान दासगुप्ता तथा कार्यपालक निदेशक (वर्क्स) श्री अंजनी कुमार द्वारा 29 जून 2023 को किया गया। यह उद्घाटन वायर रॉड मिल के एसएमएस-3 बिलेट यार्ड के बे-1 में संपन्न हुआ। इस कार्यक्रम में कार्यपालक निदेशक (वित्त एवं लेखा) डॉ अशोक कुमार पंडा, मुख्य चिकित्सा अधिकारी प्रभारी (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवांए) डॉ एम रविन्द्रनाथ तथा मुख्य महाप्रबंधक (एमडब्ल्यूआरएम) श्री एम के गोयल सहित विभिन्न विभागों के मुख्य महाप्रबंधक, महाप्रबंधक, अन्य अधिकारीगण एवं कार्मिक भी उपस्थित थे।
इस अवसर पर सभी को सम्बोधित करते हुए निदेशक प्रभारी श्री अनिर्बान दासगुप्ता ने कहा कि मेरे लिए इस अतिरिक्त इकाई का उद्घाटन कोई आश्चर्य की बात नहीं है, क्योंकि भिलाई इस्पात संयंत्र इस तरह के कई अप्रत्याशित कार्य करता है जो संयंत्र को नयी उपलब्धि प्राप्त करने में मददगार साबित होता है। मैं दावे के साथ कहता हूं कि इस तरह के टीम वर्क को देखकर कोई भी कार्य भिलाई बिरादरी के लिए असम्भव नहीं है। उन्होंने इस कार्य के लिए समस्त भिलाई बिरादरी को बधाई देते हुए कहा कि ये इकाई निश्चित तौर पर एकाधिक लाभ प्रदान करने वाला है। ये लाभ, उत्पादन क्षमता को बढ़ाने में विभिन्न तरीकों से सहायता प्रदान करेगा।
कार्यपालक निदेशक (वर्क्स) श्री अंजनी कुमार ने इस कार्य को सफल बनाने के लिए सम्मिलित सभी सहयोगी, ठेका श्रमिक से लेकर उच्च अधिकारी तक सभी को शुभकामनायें दी और कहा कि हम सभी को मिलकर ऐसे कार्य करना है कि हमें गर्व महसूस हो कि भारतीय अर्थव्यवस्था में हमारा भी कुछ योगदान है।
कार्यपालक निदेशक (वित्त एवं लेखा) डॉ अशोक कुमार पंडा ने वायर रॉड मिल में हॉट बिलेट के आपूर्ति में वृद्धि हेतु इस अतिरिक्त इकाई को स्थापित करने में विभिन्न विभाग जैसे शॉप मैकेनिकल, शॉप इलेक्ट्रिकल, सिविल, एसएमएस-3 इत्यादि के योगदान के लिए सभी की सराहना की। कहा कि इस चार्जिंग ग्रेट और इन प्रयासों से लाभ भी बहुत शानदार होगा।
ज्ञात हो कि इस पूरी इकाई को पूरा करने व स्थापित करने में 101 दिन का समय लगा। इस इकाई का निर्माण आंतरिक संसाधनों से किया गया। इस इकाई की स्थापना हेतु विभिन्न विभाग सेंट्रल इलेक्ट्रिकल डिपार्टमेंट, सेंट्रल मैकेनिकल डिपार्टमेंट, एसएमएस-3, सर्विसेस, मटेरियल मैनेजमेंट, ईडीडी तथा इन्कास (INCOS) शामिल थे। धन्यवाद ज्ञापन महाप्रबंधक (एमडब्ल्यूआरएम-इलेक्ट्रिकल) सुश्री अनुपमा द्वारा दिया गया। कार्यक्रम का संचालन वायर रॉड मिल के कनिष्ठ अधिकारी श्री नितिन शिरखेडकर ने किया।