Home छत्तीसगढ़ भिलाई में मंकिनम्मा संब्रालु 29 को, शोभायात्रा में जुटेंगे सैकड़ों श्रद्धालु

भिलाई में मंकिनम्मा संब्रालु 29 को, शोभायात्रा में जुटेंगे सैकड़ों श्रद्धालु

by admin

आंध्रप्रदेश व तेलंगाना की झांकियां होगी खास

भिलाई।

श्री श्री श्री माता धाम मंदिर, सेक्टर 7 में इस वर्ष देवी मां का भव्य महोत्सव (संब्रालु) गुरुवार 29 जून आयोजित किया गया है। सुबह से जारी इस भक्तिमय कार्यक्रम में आंध्र प्रदेश की पंरपरा के अनुसार माता का महोत्सव मनाया जाएगा। सुबह 8 बजे अभिषेक के साथ महोत्सव का शुभारंभ होगा। शोभायात्रा व आंध्रप्रदेश-तेलंगाना की विशेष झांकिया इस कार्यक्रम का खास आकर्षण होंगी।

माँ मंकिनम्मा जनकल्याण सेवा समिति भिलाई छत्तीसगढ़ के अध्यक्ष नीलम चन्नाकेशवलू, एम. कोण्डैय्या तथा बी सुग्रीव ने जानकारी देते हुए बताया कि संब्रालु की शुरुआत सुबह 8 बजे अभिषेक के साथ होगी। इसके बाद सुबह 9:30 बजे माता का श्रृंगार किया जाएगा। इसके बाद श्री श्री श्री माता धाम मंदिर में विशेष पूजा अर्चना होगी। इस दौरान सुबह 10:30 बजे गजमुण्डलू लेने के लिए श्रद्धालु कैंप क्षेत्र में जाएंगे। दोपहर दोपहर 03:00 बजे देवी मां की भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी। इसके बाद रात 8 बजे से महाभोग का वितरण होगा।

शोभायात्रा में शामिल होंगी आकर्षक झांकियां
नीलम चन्नाकेशवलू ने आगे बताया कि इस भक्तिमय कार्यक्रम में शोभायात्रा का खास आकर्षण इसमें शामिल झांकियां होंगी। आंध्रप्रदेश व तेलंगाना से विशेष रूप से यह झांकियां मंकिनम्मा संब्रालु में शामिल होने पहुंच रही है। इन झांकियों में विशाखापट्टनम के कलाकारों के द्वारा कोबरा डांस, काली माता, दुर्गा माता की भव्य झांकियां एवं आंध्रप्रदेश से आए कलाकारों के द्वारा परम्पारिक वाद्ययंत्रों की विशेष प्रस्तुति एवं संगीतमय कार्यक्रम विशेष आकर्षण होगा। समिति के समस्त पदाधिकारियों ने क्षेत्र के लोगों से अपील करते हुए कहा है कि इस भक्तिमय कार्यक्रम में सह परिवार शामिल होकर माताजी का आशीर्वाद प्राप्त करें।

Share with your Friends

Related Posts