Home छत्तीसगढ़ BSP सीएसआर द्वारा ग्राम कातरो में निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन

BSP सीएसआर द्वारा ग्राम कातरो में निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन

by admin

सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र के निगमित सामाजिक उत्तरदायित्व विभाग द्वारा ग्राम कातरो में दिनांक 10 जून, 2023 को नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। प्रातः 10 बजे से प्रारंभ हुए शिविर में सामान्य जांच, शुगर, बीपी के अतिरिक्त नि:शुल्क दवाएं भी प्रदान की गई। इस शिविर में कुल 41 लोगों की जांच करके उनको दवाई वितरण किया गया, जिसमें 11 पुरूष, 28 महिलाएं तथा 02 बच्चे शामिल थे।

ग्राम कातरो में आयोजित चिकित्सा शिविर में सीएसआर मेडिकल टीम की ओर से डॉ ईशा कुजूर, बीपी व शुगर परीक्षण हेतु श्रीमती रेखा देव, फार्मासिस्ट श्री शशि भूषण राय, पंजीकरण हेतु श्री शंभू, विभाग की ओर से विकास सहायक (सीएसआर) श्रीमती रजनी रजक उपस्थित थे |

      इस शिविर में सामान्य जांच के साथ मुफ्त दवा का वितरण भी किया गया। भिलाई इस्पात संयंत्र अपने आस-पास के परिधीय क्षेत्रों में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य की नि:शुल्क सुविधा काफी लंबे समय से उपलब्ध कराता आ रहा है। इसका उद्देश्य दूरस्थ ग्रामीण एवं वनांचल क्षेत्र में रहने वाले लोगों को बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराना है।

      उल्लेखनीय है कि सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र के सीएसआर विभाग द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में नि:शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का निरन्तर आयोजन किया जा रहा है। बीएसपी द्वारा आयोजित चिकित्सा शिविर का उद्देश्य गांव के अंतिम व्यक्ति तक चिकित्सा का लाभ पहुंचाना है। भिलाई इस्पात संयंत्र के सीएसआर विभाग द्वारा सामाजिक उत्तरदायित्वों का निर्वहन करते हुए निरन्तर स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन, संयंत्र के परिधीय क्षेत्रों या खनि नगरियों में किया जा रहा है।

Share with your Friends

Related Posts