Home छत्तीसगढ़ आरएमपी-3 एलडीसीपी बिरादरी ने किया वृक्षारोपण

आरएमपी-3 एलडीसीपी बिरादरी ने किया वृक्षारोपण

by Surendra Tripathi

सेल- भिलाई इस्पात संयंत्र के आरएमपी-3 एलडीसीपी बिरादरी ने विश्व पर्यावरण दिवस की पूर्व संध्या पर एक विशेष अभियान के रूप में महाप्रबंधक प्रभारी (आरएमपी-2 एवं 3) श्री रतन मुखर्जी के नेतृत्व में वृक्षारोपण किया। इस अवसर पर उपस्थित संयंत्र के अन्य अधिकारीगण, कार्मिकों तथा ठेका श्रमिकों ने भी वृक्षों को बचाने व बढ़ाने की शपथ के साथ वृक्षारोपण किया। बीएसपी सदा ही पर्यावरण संरक्षण के लिए अग्रसर रहा है| ऐसे ही सफल प्रयासों से प्रेरित होकर मिशन लाइफ में अपनी सक्रिय भागीदारी निभाते हुए पर्यावरण संरक्षण हेतु वृक्षारोपण किया गया |

पेड़ों का हमारे जीवन तथा पर्यावरण में इसके महत्व को बताया गया | जलवायु संतुलन के मार्ग में आ रही विश्वस्तरीय समस्या के समाधानों में वृक्षारोपण भी एक है | प्रदूषण को एक दिन में नहीं किन्तु एक दिन जरुर खत्म किया जा सकता है | प्रकृति के दोहन के लिए मनुष्य ही जिम्मेदार है और इसलिए इसके संरक्षण की जिम्मेदारी भी मनुष्य की ही है | लाइफ शपथ को अमल में लाने की शुरुवात हमें अपने ही घर से करनी होती है और भिलाई इस्पात संयंत्र यहाँ कार्यरत लोगों के लिए घर ही है | इसलिए वृक्षारोपण करना इस परिपेक्ष्य से भी आवश्यक था | क्योंकि प्रदूषण रहित कार्यक्षेत्र आपकी कार्यक्षमता दोगुनी कर देता है |

उल्लेखनीय है कि यह वृक्षारोपण अभियान हर वर्ष चलाया जाता है। इस विभाग में अब तक लगभग 150 पेड़ लगाए जा चुके हैं। इस अवसर पर आरएमपी-3 एलडीसीपी के महाप्रबंधक श्री सुशांत पाल, उप महाप्रबंधक श्री एस के नायक, उप महाप्रबंधक श्री डी के वर्मा, उप महाप्रबंधक श्री शत्रुहन श्रीवास्तव, प्रबंधक श्री पी मौर्य सहित कार्यक्षेत्र के अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण तथा कर्मचारी उपस्थित थे।

Share with your Friends

Related Posts