Home छत्तीसगढ़ भिलाई इस्पात संयंत्र में लाईफ मिशन के अंतर्गत 01 जून 2023 को लाईफ शपथ लिया गया

भिलाई इस्पात संयंत्र में लाईफ मिशन के अंतर्गत 01 जून 2023 को लाईफ शपथ लिया गया

by Surendra Tripathi

सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र में मिशन लाइफ (LiFE) के तहत संयंत्र के विभिन्न विभागों के कर्मचारियों व अधिकारियों ने पर्यावरण को बचाने के लिए अपने दैनिक जीवन में हर संभव बदलाव लाने तथा अपने परिवार मित्रों और अन्य लोगों को पर्यावरण के अनुकूल आदतों और व्यवहारों के महत्व के विषय में सतत रूप से प्रेरित करने हेतु शपथ (लाइफ प्लेज) ली। “मिशन लाईफ – लाईफ स्टाईल फॉर इन्वायरमेंट” के अंतर्गत छत्तीसगढ़ पर्यावरण संरक्षण मण्डल अनेक जन-जागरूकता कार्यक्रम आयोजित कर रहा है। यह कार्यक्रम संयंत्र के पर्यावरण प्रबंधन विभाग के मुख्य महाप्रबंधक श्री डी एल मोइत्रा के नेतृत्व में आयोजित किया गया|

इसी कड़ी में सबसे महत्वपूर्ण कार्यक्रम है लाईफ शपथ। पर्यावरण की रक्षा और उसके संरक्षण के लिए व्यक्तिगत और सामुदायिक प्रयासों को बढ़ाने हेतु, इसमें यह बताया गया कि कैसे प्रत्येक व्यक्ति को अपनी जीवनशैली में बदलाव लाना चाहिए, जिससे उसकी जीवनशैली प्रकृति के अनुरूप रहे और साथ ही पर्यावरण का संरक्षण भी हो। जैसे प्लास्टिक से बनी विभिन्न चीजों का कम से कम उपयोग करना, ऊर्जा की बचत, पानी की बचत, बिजली की बचत, डीजल की बचत करना, अपशिष्ट कम करना आदि पर्यावरण को बचा सकता है। मिशन लाइफ में तीन नियम शामिल हैं – रिड्यूस, रियूज और रिसाइकल।

 भिलाई इस्पात संयंत्र, इस्पात निर्माण के साथ साथ हमेशा से पर्यावरण संरक्षण के लिए दृढ़ संकल्पित रहा है। इसी क्रम में एक और कदम बढ़ाते हुए इस्पात भवन के कॉन्फ्रेंस हॉल में सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को शपथ दिलाई गई। संयंत्र के अंदर कार्य क्षेत्र में सभी मुख्य महाप्रबंधकों ने अपने साथ काम करने वाले कर्मचारियों को मिशन लाइफ के बारे में बताया और उन्हें भी यह शपथ दिलाई गई। लगभग 5000 लोगों ने यह शपथ ली। इस दौरान कर्मचारियों में शपथ लेने के लिए अत्यधिक उत्साह देखा गया। सभी ने सेल्फी प्वाइंट पर जाकर शपथ के साथ सेल्फी भी ली।

Share with your Friends

Related Posts