Home खेल पाटन ब्लॉक में ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ

पाटन ब्लॉक में ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ

by Surendra Tripathi

आज दिनांक 27 मई 2023 को भिलाई इस्पात संयंत्र के निगमित सामाजिक उत्तरदायित्व विभाग के सहयोग से ग्राम तेलीगुन्द्रा, पाटन ब्लॉक में ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ किया गया। यह गेड़ी बाल प्रशिक्षण शिविर एक सप्ताह तक चलेगा। खेल प्रशिक्षण हेतु समीपस्थ ग्राम के 76 बच्चों द्वारा पंजीयन किया गया।

यह शिविर पर्यावरण की मिशन लाइफ विषय के अंतर्गत आयोजित किया गया है। इस शिविर के तहत भाग लेने वाले बच्चों को पर्यावरण के प्रति सजग करते हुए मिशन लाइफ योजना के बारे में भी सजग किया जाएगा। इस आयोजन में जिला पंचायत दुर्ग एवम जनपद पंचायत पाटन के पदाधिकारी, छत्तीसगढ़ गेड़ी बाल एसोसिएशन के पदाधिकारी एवं भिलाई इस्पात संयंत्र के अधिकारी उपस्थित थे।

इस अवसर पर भिलाई इस्पात संयंत्र के निगमित सामाजिक उत्तरदायित्व विभाग के महाप्रबंधक श्री एस शिवराजन, वरिष्ठ प्रबंधक श्री सुशील कामड़े, सीएसआर विभाग के सहायक श्री बुधेलाल, श्री आशुतोष सोनी के साथ जिला पंचायत, दुर्ग के उपाध्यक्ष श्री अशोक कुमार साहू, जनपद पंचायत, पाटन के उपाध्यक्ष देवेंद्र चंद्रवंशी, जनपद पंचायत, पाटन के सभापति दिनेश साहू, सरपंच तेलीगुन्द्रा श्री मनीष पटेल एवं छत्तीसगढ़ गेड़ी बाल एससोसिशन के अध्यक्ष श्री एस के जैन, उपाध्यक्ष श्री कटियार, सचिव श्री ताजुद्दीन और कोषाध्यक्ष श्री पी के तिवारी सहित गांव के ग्रामीण भारी संख्या में उपस्थित थे।

Share with your Friends

Related Posts