Home छत्तीसगढ़ कलेक्टर ने जिले के मेधावी विद्यार्थियों के साथ किया भोजन

कलेक्टर ने जिले के मेधावी विद्यार्थियों के साथ किया भोजन

by Surendra Tripathi

आईएएस बनकर राष्ट्र व समाज की  सेवा करने को कहा।

विद्यार्थियों ने इस पल को बताया अपने लिए अविस्मरणीय
बालोद 27 मई 2023
कलेक्टर श्री कुलदीप शर्मा ने 26 मई को अपरान्ह संयुक्त जिला कार्यालय स्थित अपने कक्ष में छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल के अंतर्गत कक्षा 10 वी एवं 12 वी में प्रावीण्य सूची में स्थान बनाने वाले बालोद जिले के मेधावी विद्यार्थियों के साथ भोजन कर उनका उत्साहवर्धन किया। इस दौरान कलेक्टर श्री शर्मा ने विद्यार्थियों के साथ अपनी तैयारियों को लेकर अनुभव साझा किए। उन्होंने कहा कि लक्ष्य निर्धारित कर तैयारी जारी रखें, इससे सफलता अवश्य मिलती है। कलेक्टर के साथ भोजन करने वाले विद्यार्थियों ने इस पल को अपने लिए अविस्मरणीय एवं महत्वपूर्ण बताया। उल्लेखनीय है कि कल संयुक्त जिला कार्यालय के सभाकक्ष में मेधावी विद्यार्थियों का सम्मान किया गया, जिसके पश्चात यह भोजन का कार्यक्रम रखा गया था।
भोजन के दौरान  विद्यार्थियों ने  कलेक्टर से आईएएस, राज्य लोक सेवा आयोग एवं अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारियों के संबध में जानकारी ली। कलेक्टर ने विद्यार्थियों के सभी सवालों का रोचक एवं सारगर्भित जवाब दिया। जिससे बच्चे प्रसन्नचित नजर आ रहे थे। कलेक्टर श्री शर्मा ने भारतीय प्रसासनिक सेवा  के अधिकारी के पद को अत्यंत महत्वपूर्ण  एवं प्रतिष्ठापूर्ण बताते कहा इस पद चयन होने के बाद व्यक्ति के पास राष्ट्र व समाज का सेवा करने का असीमित  अवसर होता है। उन्होंने आईएएस अधिकारी बनकर राष्ट्र व समाज के विकाश महत्वपूर्ण भागीदारी निभाने को कहा। कलेक्टर श्री शर्मा ने विद्यार्थियों को छत्तीसगढ़ शासन  द्वारा स्थापित की गई ग्रामीण औद्योगिक पार्क तथा स्वामी आत्मानन्द स्कूल आदि राज्य शासन के महत्वाकांक्षी योजनाओं एवं कार्यों के संबंध में  जानकारी  ली और विद्यार्थियों को इन योजनाओं के लाभ एवं महत्व के सबंध में जानकारी दी। श्री शर्मा ने बच्चों से उनके लक्ष्य निर्धारण के संबंध मे जानकारी लेते हुए, उन्हें सकारात्मक सोच के साथ लक्ष्य प्राप्ति के लिए निरन्तर प्रयास करने को कहा। कलेक्टर ने कहा कि दृढ़ इच्छा शक्ति और लक्ष्य के प्रति समर्पण सफलता का मूलमंत्र है। श्री शर्मा ने विद्यार्थियों को बड़ी सोच रखकर कढ़ी मेहनत कर जीवन में ऊंचे उपलब्धि हासिल कर अपने माता पिता परिवार एवं अपने संस्था का नाम रौशन करने को कहा। कलेक्टर के साथ भोजन का अवसर मिलने तथा कलेक्टर श्री शर्मा के मधुर एवं आत्मीय व्यवहार से जिले के मेधावी विद्यार्थी बहुत ही प्रसन्नचित एवं अभिभूत नजर आ रहे थे। कलेक्टर श्री शर्मा ने विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की मंगल कामना करते हुए उन्हें बधाई एवं शुभकामनाएं दी।

Share with your Friends

Related Posts